National

Breaking: Delhi-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा झटका

Breaking: Delhi-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा झटका

Breaking: Delhi-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा झटका

दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 54 सेकंड तक दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता भी 5.4 बताई जा रही है। इसका केंद्र नेपाल में था जो उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दूर है। भूकंप का झटका शाम सात बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था।गाजियाबाद, नोएडा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, अब तक की जानकारी के मुताबिक के किसी तरह के नुकसान की खबर फिलहाल नहीं है। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में बृहस्पतिवार सुबह 5.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। हिमालयी क्षेत्र में मंगलवार को देर रात आए शक्तिशाली भूकंप से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गये। भूकंप के झटके नेपाल के कुछ हिस्सों और उत्तरी भारत में भी महसूस किए गए, जिससे गहरी नींद में सो रहे लोग आधी रात को अचानक घरों से बाहर भागने लगे। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार, देर रात एक बजकर 57 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में था।

Earthquake tremors felt in delhi ncr second major shock within a week

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero