Cricket

कार्तिकेय के फिरकी के जादू से मध्य प्रदेश की आसान जीत

कार्तिकेय के फिरकी के जादू से मध्य प्रदेश की आसान जीत

कार्तिकेय के फिरकी के जादू से मध्य प्रदेश की आसान जीत

बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे गत चैंपियन मध्य प्रदेश ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में चंडीगढ़ को पारी और 125 रन से रौंद दिया। पिछले सत्र में 32 विकेट के साथ शम्स मुलानी के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे कार्तिकेय ने उसी फॉर्म को जारी रखते हुए मैच में 64 रन देकर 10 विकेट चटकाए जिससे मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन चंडीगढ़ को दो बार 57 और 127 रन के स्कोर पर ढेर किया। बोनस अंक के साथ लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश की टीम ग्रुप डी में 14 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है।

टीम ने अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर को भी पारी और 17 रन से हराया था। मध्य प्रदेश ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 289 रन से की और उसकी पारी 309 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ के लिए संदीप शर्मा ने 93 रन देकर तीन जबकि हरतेजस्वी कपूर ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में सिर्फ 24 ओवर में सिमट गई। सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान 58 गेंद में 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। कार्तिकेया ने 20 रन देकर छह विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी कार्तिकेय (44 रन पर चार विकेट) और सारांश जैन (37 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने चंडीगढ़ की टीम 44.3 ओवर ही टिक सकी।

दूसरी पारी में अंकित कौशिक 69 रन बनाकर चंडीगढ़ की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। नागपुर में त्रिपुरा ने पहली पारी में सात विकेट पर 290 रन के साथ पूर्व चैंपियन त्रिपुरा पर 26 रन की बढ़त बना ली है। विदर्भ ने पहली पारी में 264 रन बनाए थे। त्रिपुरा की ओर से सुदीप चटर्जी ने 83, रिद्धिमान साहा ने 66 और विशाल घोष ने 48 रन की पारी खेली।

अहमदबाद में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को पहली पारी में 135 रन पर ढेर करने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर करने के बाद दूसरी पारी में भी उसका स्कोर तीन विकेट पर 85 रन करके अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। जम्मू-कश्मीर की टीम अब भी गुजरात के 307 रन के स्कोर से 89 रन पीछे है। जम्मू-कश्मीर की टीम पहली पारी में 43.5 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से फाजिल राशिद (नाबाद 51) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। गुजरात के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 38 रन देकर छह जबकि हार्दिक पटेल ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी तीनों विकेट देसाई के खाते में गए।

Easy victory of madhya pradesh due to the magic of kartikeyas spin

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero