National

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम सोरेन से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, जानिए क्या कुछ हुआ

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम सोरेन से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, जानिए क्या कुछ हुआ

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम सोरेन से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, जानिए क्या कुछ हुआ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में नौ घंटे की पूछताछ के बाद रांची स्थित ईडी कार्यालय से रवाना हुए। मनी लांड्रिंग के सिलसिले में झारखंड सीएम सोरेन से लंबी पूछताछ हुई। रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के कार्यालय में सुबह 12 बजे के करीब दाखिल होने वाले हेमंत सोरेन से रात नौ बजे तक पूछताछ जारी रही। करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस से रवाना हुए। झारखंड सीएम ने 1000 करोड़ के अवैध खनन सहित विभिन्न विषयों पर ईडी के प्रश्नों का तीन पन्नों में उत्तर दिया था, जिसे ईडी की तरफ से सिरे से खारिज कर दिया गया था। ईडी के मुताबिक वो 1 हजार करोड़ के रायल्टी चोरी का नहीं बल्कि हजार करोड़ के अवैध खनन की जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: 'लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं', ED दफ्तर में पेश होने से पहले बोले झारखंड CM

ईडी ऑफिस जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया था। हेमंत सोरेन ने कहा कि वो विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एजेंसी को मामले की विस्तृत जांच के बाद ही आरोप लगाना चाहिए।’’ ईडी ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध का ‘पता’ लगाया है। सोरेन ने कहा, ‘‘अगर हम खानों और खनिजों से सालाना राजस्व की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचेगा। 

Ed interrogated cm soren for 9 hours in money laundering case

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero