National

Mangaluru Cooker Blast Case | ED ने मंगलुरु कुकर ब्लास्ट मामले में कर्नाटक में 5 जगहों पर छापेमारी की, ISIS के साथ कनेक्शन के जुड़े तार

Mangaluru Cooker Blast Case | ED ने मंगलुरु कुकर ब्लास्ट मामले में कर्नाटक में 5 जगहों पर छापेमारी की, ISIS के साथ कनेक्शन के जुड़े तार

Mangaluru Cooker Blast Case | ED ने मंगलुरु कुकर ब्लास्ट मामले में कर्नाटक में 5 जगहों पर छापेमारी की, ISIS के साथ कनेक्शन के जुड़े तार

कर्नाटक के मेंगलुरू में 19 नवंबर को हुये प्रेशर कुकर बम धमाके की जांच कर रहा है। मंगलुरु कुकर ब्लास्ट मामले में प्रवर्तन निदेशालय कर्नाटक में पांच स्थानों पर तलाशी ले रहा है। शिमोगा में आरोपी शारिक के आवास पर भी तलाशी चल रही है, जो विस्फोट का मुख्य आरोपी था। शारिक के परिजनों की भी तलाश की जा रही है।ईडी के अधिकारियों ने सोपा गुड्डा क्षेत्र में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ तीर्थहल्ली में एक परिसर पर छापा मारा, जो शारिक के पिता का है।
 

इसे भी पढ़ें: Joshimath Subsidence | धंस रहा है जोशीमठ! आशियाने पर बुलडोजर चलता देखकर घबराए लोग, कर रहे हैं सरकार से मुआवजे की मांग

 
जांच एजेंसियां इस मामले में अपनी तेजी दिखाते हुए लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं। NIA ने 5 जनवरी को कर्नाटक के कांग्रेस नेता तजुद्दीन शेख के बेटे रेशान को शिवमोगा ISIS साजिश मामले में गिरफ्तार किया है। शिवमोगा ब्लास्ट को लेकर NIA ने ये छापेमारी कर्नाटक के कन्नड़, शिवमोगा, दावणगेरे और बेंगलुरु जिलों में की थी।  
इससे पहलेकर्नाटक के मेंगलुरू में 19 नवंबर को हुये प्रेशर कुकर बम धमाके की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के सात सदस्यीय दल ने यहां स्थित एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को हिरासत में लिया गया था। कॉलेज के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों को संदेह है कि हिरासत में लिया गया छात्र विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक (24) का करीबी है।
 

इसे भी पढ़ें: Colombia की उपराष्ट्रपति ने कहा, उन्हें सड़क किनारे बम से निशाना बनाने की कोशिश की गई

 
कॉलेज के एक कर्मचारी ने बताया, ‘‘एनआईए के अधिकारी आज सुबह आये, उन्होंने कहा कि विस्फोट के सिलसिले में वे एक छात्र से सवाल करना चाहते हैं उन्होंने बताया कि छात्र कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर का छात्र है। कर्मचारी ने कहा, ‘‘हम इस घटना पर शर्मिंदा हैं।’’ इस धमाके में मोहम्मद शारिक गंभीर रूप से झुलस गया था। 19 नवंबर को जब यह धमाका हुआ तब वह ऑटोरिक्शा में जा रहा था। शारिक का बेंगलुरु के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस धमाके में ऑटो चालक भी झुलस गया था। शारिक और उसके साथी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कथित रूप से प्रभावित थे और टेलीग्राम मैसेजिंग एप के माध्यम से इससे जुड़े थे। 

पुलिस ने यह भी कहा था कि भारत से बाहर बैठे उनके हैंडलरों ने बम बनाने का तरीके की जानकारी देने के लिए उन्हें दस्तावेज भेजे थे। उन्होंने बताया था कि दस्तावेज का इस्तेमाल करते हुये उन्होंने बम बनाया और शिवमोगा जिले में स्थित तुंगा नदी के किनारे इसका परीक्षण किया था। पुलिस ने कहा था कि उनकी मंशा पूरे कर्नाटक में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 अगस्त को शिवमोगा में हिंदुत्व विचारक वी सावरकर पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने आईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, लेकिन शारिक ने पुलिस को चकमा दे दिया था।

Ed raids 5 locations in karnataka in mangaluru cooker blast case

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero