फेलिक्स आगर एलियास्मिे और आंद्रेइ रूबलेव ने एटीपी फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया है जबकि बाकी दो स्थानों के दावेदार टेलर फ्रिट्स और हुबर्ट हुरकाज पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में हार गए। आठवीं वरीयता प्राप्त एलियास्मिे ने क्वालीफायर माइकल वायमेर को 6 . 7, 6 . 4, 7 . 6 से हराया। अब उनका सामना वाइल्ड कार्डधारी जाइल्स सिमोन से होगा जिसने नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्स को 7 . 5, 5 . 7, 6 . 4 से शिकस्त दी। होल्गर रूने ने दसवीं वरीयता प्राप्त हुरकाज को 7 . 5, 6 . 1 से मात दी और अब उनका सामना रूबलेव से होगा।
तूरिन में 13 से 20 नवंबर तक होने वाले पेरिस मास्टर्स के लिये कार्लोस अलकारेज, स्टेफानोस सिटसिपास, कैस्पर रूड, दानिल मेदवेदेव, रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। अलकारेज , सिटसिपास, एलेक्स डि मिनाउर और लोरेंजो मुसेटी पेरिस में तीसरे दौर में पहुंच गए जबकि नडाल को टॉमी पॉल ने 3 . 6, 7 . 6, 6 . 1 से हराया। पॉल का सामना अब पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा जिसने डेनिस शापोवालोव को 7 . 6, 2 . 6, 6 . 4 से शिकस्त दी।
डि मिनाउर ने मेदवेदेव को 6 . 4, 2 . 6, 7 . 5 से हराया और अब उनका सामना फ्रांसिस टियाफो से होगा जिसने जैक ड्रेपर को 6 . 3, 7 . 5 से हराया। सिटसिपास ने डेनियल इवांस को 6 . 3, 6 . 4 से हराया और अब उनका सामना कोरेंटिन माउटेट से होगा जिसने कैमरन नॉरी को 6 . 3, 5 . 7, 7 . 6 से मात दी।
Eliasmi rublev reach atp finals frits loses in second round of paris masters
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero