प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी शिक्षाविद सुनील कुमार को मैसाचुसेट्स स्थित टफ्ट्स विश्वविद्यालय का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले गैर श्वेत व्यक्ति हैं। विश्वविद्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक अभी तक जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रोवोस्ट के पद पर कार्यरत कुमार को टफ्ट्स विश्वविद्यालय के न्यासी बोर्ड की ओर से अगला अध्यक्ष नामित किया गया है। इसमें कहा गया है कि वह टफ्ट्स विश्वविद्यालय के 14वें अध्यक्ष के रूप में एक जुलाई, 2023 को मौजूदा अध्यक्ष एंथनी मोनाको का स्थान लेंगे।
बयान में कहा गया कि कुमार इस पद पर आसीन होने वाले पहले गैर श्वेत व्यक्ति होंगे। न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष और ‘प्रेसिडेंशियल सर्च कमेटी’ के अध्यक्ष पीटर डोलन ने कहा किएक नेतृत्वकर्ता, शिक्षक और सहयोगी के रूप में कुमार का असाधारण रूप से मजबूत रिकॉर्ड है। भारत में जन्मे कुमार एक पुलिस अधिकारी के बेटे हैं और इसके पहले वह ‘यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस’ के डीन रह चुके हैं। कुमार ने मंगलूरु विश्वविद्यालय से इंजीनिरिंग में स्नातक किया और बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस) से कम्यूटर साइसं एंव ऑटोमेशन में परास्नातक की डिग्री हासिल की।
कुमार ने वर्ष 1996 में इलिनोइस विश्वविद्यालय से पीएचडी किया।कुमार के शैक्षणिक करिअर की शुरुआत स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से हुई, जहां उन्होंने 12 साल तक अध्यापन कार्य किया। कुमार ने अपने बयान में कहा कि नये अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता ऐसी राह विकसित करने की होगी कि अधिक से अधिक संसाधनों को सुनिश्चित करके टफ्ट्स को यथा संभव आर्थिक रूप से वहनीय बनाया जा सके। टफ्ट्स की वेबसाइट पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कुमार ने कहा कि यदि इलिनोइिस यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्र रहने के दौरान उन्हें पूर्ण आर्थिक मदद नहीं मिली होती तो उन्हें यह पद अपने जीवन मेंकभी हासिल नहीं होता।
Eminent educationist of indian origin sunil kumar becomes new president of tufts university
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero