इंग्लैंड और फ्रांस की टीम ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह, ऐसा रहा है सफर
फीफा विश्व कप 2022 में क्वार्टरफाइनल मुकाबले नौ दिसंबर से खेले जाएंगे। कतर में जारी विश्व कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल को मात दी। वहीं फ्रांस की टीम भी पौलेंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ले चुकी है। अब दोनों ही टीमों का मुकाबला नौ दिसंबर को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में होगा।
इंग्लैंड की टीम 10वीं बार क्वार्टरफाइनल में
इंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप की मजबूत टीमों में शुमार है। फीफा विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की टीम 10वीं बार क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 के विश्व कप के दौरान क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी। इंग्लैंड की टीम इससे पहले वर्ष 2018 में रूस में हुए विश्व कप के दौरान चौथे स्थान पर रही थी। इंग्लैंड ने इस विश्व कप के दौरान कुल 12 गोल किए थे जबकि इस वर्ष कप में यानी फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड की टीम 12 गोल कर चुकी है। ये इंग्लैंड की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
गत चैंपियन है फ्रांस
फ्रांस की टीम फीफा विश्व कप की गत चैंपियन रही है। वर्ष 2018 में हुए फीफा विश्व कप में फ्रांस की टीम ने 4-2 से क्रोएशिया की टीम को मात दी थी। वहीं इस बार फ्रांस की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड को 3-1 से मात दे दी है। इसी के साथ फ्रांस ने अपना 40 वर्षों पुराना हिसाब भी चुकता कर दिया है। फ्रांस कीटीम ने वर्ष 1982 में हुए विश्व कप मुकाबले में पोलैंड से हार का सामना किया था। फ्रांस की टीम के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने पोलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में दो गोल दागे थे। ओलिवर जिरूड ने भी मुकाबले में एक गोल किया था।
ओलिवर जिरूड ने इस मुकाबले में बड़ी सफलता हासिल की है। जिरूड फ्रांस के सिए सर्वाधिक गोल यानी 52 गोल करने वाले खिलाड़ी है। इस उपलब्धि के साथ ही जिरूड ने पूर्व दिग्गज थिएरी हेनरी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। वहीं फ्रांस की टीम का ये नौवां मौका है जब विश्व कप में टीम ने अंतिम आठ में जगह बनाई है। फ्रांस की टीम 1938, 1958, 1982, 1986, 1998, 2006, 2014, 2018 में क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एंट्री कर चुकी है। बता दें कि फ्रांस की टीम दो बार की विश्व चैंपियन भी रह चुकी है। वर्ष 1998 और 2018 में भी टीम खिताब पर कब्जा कर चुकी है।
विश्व कप में नौ गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
एम्बाप्पे फ्रांस की टीम के इस टूर्नामेंट में सबसे सफल खिलाड़ी साबित हुए है। 23 वर्षीय केलियन एम्बाप्पे ने इस विश्व कप में पांच गोल और वर्ष 2018 के विश्व कप में चार गोल किए थे। दो विश्व कप में नौ गोल करने वाले केलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। वहीं विश्व कप में नौ गोल करने वाले केलियन नौवें खिलाड़ी है।
England and france team made it to the quarterfinals of fifa world cup 2022