Cricket

इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड को उम्मीद है कि स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदलेंगे। स्टोक्स ने हाल ही में विश्व कप फाइनल्स में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 53 रन की नाबाद पारी खेली। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल में 92 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने इस साल हालांकि वनडे क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिये संभव नहीं है।

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच मैथ्यू मोट ने उम्मीद जताई कि स्टोक्स अपना फैसला बदलेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ जब उन्होंने मुझे वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में कहा तो मैने सबसे पहले यही कहा कि उनके हर फैसले में मैं उनके साथ हूं। मैने यह भी कहा कि संन्यास लेने की जरूरत नहीं है। वह जब चाहे खेल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह उनका फैसला है। अगले साल विश्व कप होना है और हमें ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं लेना है। लेकिन यह फैसला उन्हें लेना है।’’ मोट ने कहा ,‘‘ वह जितना हमारे लिये खेल सकें, उतना ही अच्छा है। टेस्ट कप्तान के रूप में वह शानदार काम कर रहे हैं लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह हमारी रणनीति का अहम हिस्सा हैं। वह तीनों विधाओं के माहिर खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।

England hope stokes will reverse his decision to retire from odis before the world cup

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero