Cricket

England vs Pakistan : पहली बारी में मेहमान टीम ने 657 रन बनाकर बनाया रिकॉर्ड, 108 रन के साथ पाक की पारी जारी

England vs Pakistan : पहली बारी में मेहमान टीम ने 657 रन बनाकर बनाया रिकॉर्ड, 108 रन के साथ पाक की पारी जारी

England vs Pakistan : पहली बारी में मेहमान टीम ने 657 रन बनाकर बनाया रिकॉर्ड, 108 रन के साथ पाक की पारी जारी

रावलपिंडी। इंग्लैंड की पूरी टीम शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड वाले पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 657 रन के स्कोर पर आउट हुई जबकि मेजबान टीम चाय तक बिना विकेट गंवाये 108 रन बना चुकी है। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक दूसरे सत्र के ब्रेक तक अर्धशतक बना चुके हैं।

शफीक 101 गेंद में 54 और इमाम 97 गेंद में 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लेकिन पाकिस्तानी टीम अब भी 549 रन से पिछड़ रही है। इमाम दूसरे सत्र में शुरू में ही आउट हो जाते लेकिन विकेटकीपर ओली पोप बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच के पहले ओवर में उनका कैच नहीं ले पाये। पिच पर घास नहीं है जिससे न तो तेज गेंदबाज और न ही स्पिनर बल्लेबाजों को परेशान कर पा रहे हैं। पर इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में ज्यादातर समय स्पिनरों को ही खिलाने पर जोर दिया जिसमें अनुभवी जेम्स एंडरसन ने लंच के बाद केवल एक ओवर जबकि ओली रॉबिन्सन ने दो ओवर डाले।

इमाम और शफीक ने लीच की बायें हाथ की स्पिन के खिलाफ आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की लेकिन वे आफ स्पिनर के खिलाफ आक्रामक दिखे जिन्होंने अपने 10 ओवर में 44 रन लुटाये। पाकिस्तान में 17 साल में पहला टेस्ट खेल रही ब्रिटेन की टीम ने पहले दिन 75 ओवर में चार विकेट पर 506 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें उसके शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े। इंग्लैंड ने उसी रफ्तार से दूसरे दिन भी 151 रन जोड़े और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारियों में सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

इंग्लैंड का टेस्ट पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मैनचेस्टर में 2016 में रहा था जब उसने आठ विकेट पर 589 रन बनाये थे। पाकिस्तानी लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने पदार्पण टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने 235 रन देकर चार विकेट झटके। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव के नाम था जिन्होंने 2010 में कोलंबो में भारत के खिलाफ 222 रन देकर दो विकेट लिए थे। पाकिस्तान की गेंदबाजी की समस्या भी बढ़ गयी है क्योंकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अपने पैर में असहजता के कारण दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतर सके।

रऊफ का पहले दिन क्षेत्ररक्षण करते हुए पैर मुड़ गया था और टीम का मेडिकल स्टाफ उनकी चोट पर निगरानी रखे है। पहले दिन इंग्लैंड के लिये जाक क्राउले, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक शतक जड़े। टीम ने दूसरे दिन भी इसी लय में खेलना जारी रखा। कप्तान बेन स्टोक्स ने 34 रन से खेलना शुरू किया और 41 रन बनाकर आउट हुए जबकि 101 रन पर खेलने उतरे ब्रुक ने महमूद के एक ओवर में 27 रन जड़े दिये जिसमें एक रिवर्स शॉट से लगा छक्का जड़ा। उन्होंने 116 गेंद में 153 रन बनाये जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल रहे।

England scored 657 runs in first innings in match against pakistan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero