Sports

English Premier League: खराब डिफेंस के कारण ब्रेंटफोर्ड से हारा लीवरपूल

English Premier League: खराब डिफेंस के कारण ब्रेंटफोर्ड से हारा लीवरपूल

English Premier League: खराब डिफेंस के कारण ब्रेंटफोर्ड से हारा लीवरपूल

लंदन। लीवरपूल इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ 1-3 की हार के साथ शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में पिछड़ गया है। लीवरपूल को खराब डिफेंस का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसके कारण मैनेजर जुएर्गेन क्लोप ने मध्यांतर के समय मुख्य डिफेंडर वर्जिल को बदल दिया। ब्रेंटफोर्ड ने इब्राहिम कोंटे के 19वें मिनट में आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई और फिर 42वें मिनट में योआने विसा के गोल से स्कोर 2-0 कर दिया।

इसे भी पढ़ें: ASB Classic Tennis Tournament: फ्रुविरतोवा को हराकर राडुकानू ने 2023 का पहला एकल मुकाबला जीता

मध्यांतर के बाद एलेक्स ओक्सलेड चेम्बरलेन ने 50वें मिनट में लीवरपूल की ओर से गोल दागकर वापसी की उम्मीद जगाई। ब्रायन एमब्युमो ने हालांकि 84वें मिनट में ब्रेंटफोर्ड की तरफ से एक और गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की। इस हार के बाद लीवरपूल की टीम 17 मैच में 28 अंक के साथ छठे स्थान पर है। ब्रेंटफोर्ड के 18 मैच में 26 अंक हैं और टीम सातवें पायदान पर है।

English premier league liverpool lost to brentford due to poor defense

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero