आठवें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस); विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी); जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी); वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा विज्ञान भारती (विभा) के सहयोग से भोपाल में आगामी 21-24 जनवरी को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
विज्ञान के महाकुंभ के नाम से विख्यात आईआईआईएसफ का यह 8वाँ संस्करण है, जिसके एक प्रमुख घटक के रूप में भारत के 8वें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (आईएसएफएफआई) के आयोजन की घोषणा की गई है। यह फिल्म महोत्सव 22-24 जनवरी 2023 के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा।
इस फिल्म महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शोध तथा विकास से जुड़े विविध विषयों पर केंद्रित फिल्म प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। फिल्मकार एवं निर्माता फिल्म-फ्री-वे लिंक पर संबंधित नियमों और विनियमों का पालन करते हुए अपनी प्रविष्टियां 25 दिसंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (आईएसएफएफआई) के लिए प्रविष्टियाँ - https://www.scienceindiafest.org/event_info/38 पर एचडी फॉर्मेट में भेजी जा सकती हैं।
विज्ञान प्रसार के वरिष्ठ वैज्ञानिक और आईएसएफएफआई के संयोजक निमिष कपूर ने इंडिया साइंस वायर को बताया कि “यह महोत्सव उत्साही छात्रों और फिल्मकारों को फिल्म जैसे लोकप्रिय माध्यम द्वारा विज्ञान से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। इस पहल से लोगों के बीच वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे तार्किक और विश्लेषणात्मक सोच को आकार मिलेगा, जो किसी भी राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए एक शर्त है।”
विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमेशा भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग रहे हैं। नागरिकों के बीच विज्ञान की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रतिभाशाली युवा विज्ञान फिल्म निर्माताओं और विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाता है। यह पहल विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों में फिल्म निर्माताओं के योगदान को मान्यता प्रदान करती है, और उन्हें सार्वजनिक हित के लिए विज्ञान फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती है।
चार दिवसीय आईआईएसफ के दौरान 14 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (आईएसएफएफआई) शामिल है।
आईआईएसफ में देशभर से 8,000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, एक लाख से अधिक में स्थानीय आगंतुक इस उत्सव के साक्षी बनेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित हो रहे आईआईएसएफ के इस संस्करण की प्रमुख विषयवस्तु ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृतकाल की ओर अग्रसर’ है।
(इंडिया साइंस वायर)
Entries invited for 8th international science film festival