विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का करियर खत्म होने की कगार पर, जानें क्यों
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों घरेलू क्रिकेट में खुद की काबिलियत लगातार साबित कर रहे है। मगर भारतीय टीम के लिए उन्हें बुलावा नहीं आ रहा है। पृथ्वी शॉ को ना ही चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह दी और ना ही उन्हें भारतीय टीम में बीते 17 महीनों में शामिल किया गया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला वर्ष 2021 की जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
वर्तमान में पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे थे। पृथ्वी शॉ की तुलना अकसर दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग से की जाती है जो गेंदबाजों के खिलाफ बेधड़क, बेखौफ और विस्फोटक रुप में मैदान में उतरते थे।
पृथ्वी रहे हैं शानदार ओपनर
भारतीय टीम में कई युवाओं को मौका मिला है। मगर 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ को अबतक भारतीय टीम के लिए खेलने के अधिक मौके नहीं मिले है। पृथ्वी शॉ अब भी भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरने की तैयारी में जुटे है। बता दें कि पृथ्वी शॉ मैदान पर टीम को शानदार और तेज शुरुआत दिलाने का दम रखने वाले बल्लेबाज है। ओपनिंग करने आए बल्लेबाज की जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझते हुए पृथ्वी बल्लेबाजी करते है। इसका हालिया उदाहरण मिजोरम के खिलाफ हुए मैच में देखने को मिला था जब उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
पृथ्वी के टी20 करियर की बात करें तो उन्हें सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। वो पांच टेस्ट और छह वनडे मैच खेल चुके है। टेस्ट में एक शतक और दो अर्ध शतक उनके नाम है। वहीं टी20 में कुल वो 92 मुकाबलों में 2401 रन बना चुके है, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक भी बनाए है।
Explosive batsman prithvi shaw career is on the verge of ending know the reason behind it