International

यूक्रेन से खाद्यान्न निर्यात की अनुमति देने वाले समझौते की समयावधि में विस्तार

यूक्रेन से खाद्यान्न निर्यात की अनुमति देने वाले समझौते की समयावधि में विस्तार

यूक्रेन से खाद्यान्न निर्यात की अनुमति देने वाले समझौते की समयावधि में विस्तार

यूक्रेन से खाद्यान्न का निर्यात शुरू करने और इसकी मदद से दुनिया भर में खाद्यान्न की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए युद्ध के दौरान किए गए समझौते की समयावधि 120 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। संयुक्त राष्ट्र और समझौते से जुड़े अन्य देशों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत काला सागर में खाद्यान्न परिवहन के लिए सुरक्षित गलियारा बनाना और सामान की निगरानी व जांच के लिए प्रक्रिया तय करना शामिल है ताकि रूस और यूक्रेन दोनों की इस चिंता को दूर किया जा सके कि यूक्रेन के दक्षिण तट से चलने वाले इन जहाजों का उपयोग हथियारों के परिवहन या हमले के लिए किया जा सकता है।

गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस दोनों ने 22 जुलाई को तुर्किए में संयुक्त राष्ट्र के साथ अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे जो शनिवार तक ही प्रभावी थे। रूस ने समझौते की समयावधि में विस्तार की पुष्टि कर दी है लेकिन कहा कि वह आशा करता है कि रूसी खाद्यान्न और उर्वरकों के निर्यात के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। खाद्यान्न समझौते की समयावधि में विस्तार की खबर रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए ताजा भीषण हवाई हमले के बीच आयी है।

इन हमलों में यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचों, आवासीय भवनों और औद्योगिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। यूक्रेनी प्रशासन ने बताया कि देश भर में हुए मिसाइल और ड्रोन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने समझौते की समयावधि में विस्तार को ‘‘खाद्यान्न संकट से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण वैश्विक फैसला बताया है।’’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने चार महीने पुराने समझौते की समयावधि विस्तार का स्वागत किया है। गुतारेस ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि तुर्किए, इस्तांबुल में यूक्रेन, रूस और संयुक्त राष्ट्र के ‘काला सागर खाद्यान्न समझौते’ की समयावधि में विस्तार पर सहमति बनी है, जिससे यूक्रेन से खाद्यान्नों का मुक्त निर्यात हो सकेगा।

Extension of the time period of the agreement allowing the export of food grains from ukraine

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero