महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत को चीन से बाहर निकलने वाले उद्योगों को आकर्षित करने के लिए तैयार रहना चाहिए। फडणवीस ने यहां एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का कारखाना कहे जाने वाले चीन से उद्योगों का पलायन हुआ है। चीन में वैश्विक उत्पादन का लगभग 40 प्रतिशत उत्पादन होता है। फडणवीस ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने पिछले छह महीनों में 90,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, वैश्विक निवेशकों ने इस समय चीन से हटने का फैसला किया है और भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो इस निकासी को आत्मसात कर सकता है। उन्होंने कहा, हमें उन्हें आकर्षित करने की जरूरत है क्योंकि निवेशकों ने महसूस किया है कि वे अपने सारे अंडे एक टोकरी में नहीं रख सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि यह एक उपयुक्त समय है और हमें इसका लाभ उठाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत सात-आठ प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है।
Fadnavis said india needs to attract investors moving out of china
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero