लॉस एंजिलिस। मशहूर अमेरिकी गायक एवं गीतकार जेरी ली लेविस का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। लेविस के प्रतिनिधि जेक फारनम द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, गायक ने टेनेसी के मिसीसिपी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार थे। पियानो की धुन पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले लेविस अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में भी रहे थे। उन पर शादीशुदा होने के बावजूद 13 वर्षीय किशोरी से शादी करने का आरोप लगा था, जो उनकी रिश्ते की बहन थी।
इस शादी से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद लेविस के करियर को बड़ा झटका लगा और उनके तमाम ‘शो’ रद्द होने लगे। इस बारे में पूछे जाने पर लेविस ने 2014 में वॉल स्ट्रीट जनरल से कहा था, ‘‘मैं शायद अपने जीवन को थोड़ा अलग कर सकता था, लेकिन मैंने कभी लोगों से कुछ नहीं छिपाया।’’ पिछले दशकों में लेविस को मादक पदार्थ और शराब की लत थी। वह बीमारी से ग्रस्त होने के साथ ही कानूनी विवादों का भी सामना कर रहे थे। लेविस ने सात शादियां की थीं।
उनकी चौथी पत्नी जेरेन एलिजाबेथ गुन पाटे की 1982 में तलाक के लिए मुकदमा लड़ने के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी। लेविस की पांचवीं पत्नी शॉन स्टीफंस की 1983 में मादक पदार्थ का अत्याधिक सेवन करने के कारण मौत हो गई थी। वह उम्र में लेविस से 23 साल छोटी थीं।
Famous american singer jerry lee lewis dies was ailing for a long time
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero