Sports

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन के बाद फीफा की अपील, दिवंगत खिलाड़ी के नाम पर हो स्टेडियम

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन के बाद फीफा की अपील, दिवंगत खिलाड़ी के नाम पर हो स्टेडियम

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन के बाद फीफा की अपील, दिवंगत खिलाड़ी के नाम पर हो स्टेडियम

फुटबॉल की दुनिया का चमकता सितारा और ब्राजील के महान फुटबॉलर एडिसन "एडसन" अरांटिस डो नैसिमेंटो केबीई यानी पेले अब हमारे बीच नहीं है। फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन 29 दिसंबर को कैंसर की बीमारी के कारण हो गया था। इसी बीच अब फीफा ने अपील की है कि इसके सदस्य देशों में पेले की याद में एक स्टेडियम का निर्माण किया जाए।

बता दें कि फीफा के 211 सदस्य देश है। वहीं दिग्गज पेले के निधन के बाद उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ब्राजील गए हैं। यहां वो उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए है। वहां उन्होंने कहा कि वह देशों से फुटबॉल खेलने के बाद एक स्टेडियम का नाम पेले के नाम पर रखने की अपील करेंगे।

पेले के अपना आखिरी मुकाबला खेलने के 45 साल बाद भी उनके बिना आधुनिक फुटबॉल या ब्राजील की कल्पना करना मुश्किल है। सत्रह साल की जियोवाना सरमेंटो ने पेले के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए तीन घंटे इंतजार किया जिसे उस स्टेडियम में रखा गया है जहां उन्होंने अपने करियर में अधिकांश समय खेला। वह अपने पिता के साथ आई थी जिन्होंने पेले के नाम की ब्राजील की टीर्शट पहन रखी थी। जियोवाना ने कहा कि मैं सांतोस की प्रशंसक नहीं हूं और ना ही मेरे पिता। लेकिन इस आदमी ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम को नई पहचान दी। उन्होंने सांतोस को मजबूत बनाया, उन्होंने इसे बड़ा बनाया, आप उनका सम्मान कैसे नहीं कर सकते? वह अब तक के सबसे महान लोगों में से एक हैं, हमें उनका सम्मान करने की जरूरत है।

पेले को दी जाएगी अंतिम विदाई
पेले को मंगलवार को उसी शहर में दफनाया जाएगा जहां वह बड़े हुए, मशहूर हुए और इसे फुटबॉल की वैश्विक राजधानी बनाने में मदद की। पेले के पार्थिव शरीर को ताबूत में कब्रिस्तान ले जाने से पहले एक कैथोलिक मास का आयोजन विला बेल्मिरो स्टेडियम में होगा। ब्राजील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के स्टेडियम से ताबूत को हटाए जाने से कुछ समय पहले विला बेल्मिरो आने की उम्मीद है।

कैंसर से जूझने के बाद पेले का गुरुवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया। वह तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। हाई स्कूल के छात्रों और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों सहित हजारों शोकाकुल लोगों ने सोमवार को पेले के पार्थिव शरीर के दर्शन किए। पेले के ताबूत को ब्राजील और सांतोस एफसी फुटबॉल क्लब के ध्वज में लपेटकर विला बेल्मिरो के मिडफील्ड क्षेत्र में रखा गया है।

Fifa appeals to nations to name stadium after late brazilian veteran footballer pele

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero