FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर
कतर के दोहा में शुरू होने जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है। अब दुनिया भर की टीमें और फुटबॉल फैंस कतर पहुंचने लगे है। अब तक के सबसे विवादास्पद फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर दोहा में सुरक्षा अवरोध भी बढ़ने लगे है।
बता दें कि अब तक फुटबॉल विश्व विजेता को मिलने वाली ट्रॉफी अपने विश्व भ्रमण पर है, जिसे टूर्नामेंट की शुरुआत के मौके पर कतर लाया जाएगा। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का आगाज इक्वाडोर में होने जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में फीफा ट्रॉफी का भी मंचन किया जाएगा। बता दें कि कतर में महिलाओं, प्रवासियों और एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर काफी चर्चा की गई है।
टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक हैं फैंस
बता दें कि टूर्नामेंट को लेकर फैंस उत्सुक है। कतर पहुंचे एक फैन ने मीडिया को कहा कि टीमों को शानदार प्रदर्शन करते देखना सुखद अनुभव होने वाला है। मैं इक्वाडोर को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ियों के दमदार खेल को देखने के लिए बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। दोहा के बंदरगाह में एक नए क्रूज जहाज एमएससी यूरोपा को भी विश्वकप के हजारों प्रशंसकों के स्वागत के लिए लाया गया है।
टीमें पहुंचने लगी दोहा
संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम पहले ही दोहा पहुंच चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि इस वर्ष कतर में हो रहे विश्व कप में लाखों की संख्या में फैंस पहुंचने वाले है। बता दें कि कतर विश्व कप की मेजबानी करने वाले सबसे छोटे देशों की सूची में शामिल हो गया है। लियोनेल मेस्सी, नेमार और काइलियन एम्बाप्पे जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
कतर में बैन हैं ये चीजें
कतर की इस्लामी संस्कृति को मद्देनजर रखते हुए इस बार फीफा वर्ल्ड कप के दौरान शराब पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा जुआ खेलने और टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शैंपेन की बोतल भी नहीं खोली जाएगी। इसकी जगह उद्घाटन समारोह में गुलाब जल की बोतल को तोड़ा जाएगा। वहीं कतर की मुख्य सड़कों, मेट्रो स्टेशनों और स्टेडियमों के आसपास फुटबॉल फैंस की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा बलों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। वहीं आयोजकों का कहना है कि फीफा विश्वकप के लिए 3.1 मिलियन टिकटों में से 2.9 मिलियन टिकट की बिक्री हो चुकी है। अब भी कई फैंस टिकट खरीदने के इंतजार में है।
Fifa world cup 2022 countdown begins teams and fans arrive in qatar