Sports

FIFA World Cup 2022 : पोलेंड के गोलकीपर ने किया कमाल, मेसी के 112 किलोमीटर की रफ्तार वाली किक के बीच में आकर रोका गोल

FIFA World Cup 2022 : पोलेंड के गोलकीपर ने किया कमाल, मेसी के 112 किलोमीटर की रफ्तार वाली किक के बीच में आकर रोका गोल

FIFA World Cup 2022 : पोलेंड के गोलकीपर ने किया कमाल, मेसी के 112 किलोमीटर की रफ्तार वाली किक के बीच में आकर रोका गोल

पोलैंड को फीफा विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में अर्जेंटीना से 0-2 से हार गया है। मगर इस मैच का एक हीरो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अगर इस हीरो को अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी समझ रहे हैं तो ये गलत है। सोशल मीडिया पर पोलैंड के गोलकीपर वोजसिएच श्जेस्नी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
 
दरअसल मैच के दौरान लियोनेल मेसी के चेहरे पर पोलैंड के गोलकीपर वोजसिएच श्जेस्नी का हाथ गलती से लग गया। इस कारण मेसी को पेनल्टी दी गई। ये पेनल्टी एक तरफ जहां मेसी के लिए खास थी वहीं पोलैंड के गोलकीपर के लिए भी ये गोल रोकना अहम था। गोलकीपर ने मैच के 39वें मिटन पर मेसी द्वारा फुटबॉल को मारी गई किक को गोल होने से बचाने के लिए जबरदस्त डाइव किया। इस डाइव के साथ ही गोलकीपर ने बाईं ओर उछलते हुए 112 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही मेसी की किक को हाथों से रोक दिया। 
 
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
गोल कीपर द्वारा मेसी का रोका गया गोल काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग गोलकीपर को फौलादी बता रहे हैं। अगर मेसी इस गोल को करने में सफल होते वो गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल अन्य कुछ प्लेयर्स के बराबर पहुंच जाते। वहीं गोल से चूकने के बाद मेसी ने कहा कि ये काफी निराशा जनक है कि मैं गोल नहीं कर सका मगर फिर भी टीम ने बाद में मैच के दौरान मजबूत वापसी की और जीत दर्ज की।
 
नॉकआउट के लिए अर्जेंटीना ने किया क्वालीफाई
अर्जेंटीना ने पोलेंड के खिलाफ मुकाबले में दूसरे हाफ में दो गोल किए। इस मैच में 2-0 से अर्जेंटीना ने जीत दर्ज कर पोलैंड को मात दे दी। फीफा विश्व कप ग्रुप सी मैच में पोलैंड को हराकर अब अर्जेंटीना नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर गई है। उसके लिये एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागे। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की टीम ग्रुप सी में पहले स्थान पर रही जिससे वह नॉकआउट दौर में शानिवार को आस्ट्रेलिया के सामने होगी जिसने हैरान करते हुए अगले दौर में जगह बनायी। विश्व कप के शुरूआती मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद अर्जेंटीना का अगले दौर में पहुंचना शानदार रहा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर में से एक था।

Fifa world cup 2022 goalkeeper of poland stopped amazing goal of lionel messi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero