Sports

FIFA World Cup: पोलैंड हार के बावजूद अगले दौर में, लेवांडोवस्की ने मनाया जश्न

FIFA World Cup: पोलैंड हार के बावजूद अगले दौर में, लेवांडोवस्की ने मनाया जश्न

FIFA World Cup: पोलैंड हार के बावजूद अगले दौर में, लेवांडोवस्की ने मनाया जश्न

पोलैंड को फीफा विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में भले ही अर्जेंटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोवस्की बड़ी मुस्कुराहट के साथ जश्न मनाते हुए मैदान से बाहर निकले। इसका कारण हार के बावजूद पोलैंड का नॉकआउट के लिये क्वालीफाई करना था। पोलैंड ग्रुप सी में गोल अंतर से दूसरे स्थान पर रहा जिससे अब राउंड 16 में उसका सामना रविवार को फ्रांस से होगा। इसी कारण लेवांडोवस्की मैदान में साथी खिलाड़ियों से गले लग रहे थे।

हालांकि वह गोल में एक भी शॉट नहीं लगा सके, उन्होंने कहा, ‘‘आप कह सकते हो कि यह खुशी देने वाली हार है। ’’ उनके चेहरे पर मुस्कान थी क्योंकि टीम अगले दौर में पहुंच गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह से खेले, उससे मैं खुश नहीं हूं। बिलकुल भी नहीं। हम इस मैच से खुश नहीं हो सकते। ’’ लेवांडोवस्की ने कहा, ‘‘भले ही हम हार गये, लेकिन फिर भी हम खुश हो सकते हैं। ’’ हार के बावजूद पोलैंड के खिलाड़ियों ने जीत जैसा जश्न मनाया और मैदान पर एक दूसरे के ऊपर पानी की बोतलों से बोछार कीं।

इसे भी पढ़ें: हो चुका शोएब सानिया का तलाक, इस वजह से सार्वजनिक नहीं की है अलगाव की बात

पोलैंड के स्टार खिलाड़ी लेवांडोवस्की की निगाहें अब रविवार को फ्रांस के खिलाफ मुकाबले पर लगी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (फ्रांस) विश्व चैम्पियनशिप जीतने की प्रबल दावेदार हैं और हमारे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि उनके पास किस तरह के खिलाड़ी हैं लेकिन हमें मैच का लुत्फ उठाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। फ्रांस के खिलाफ मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा और हमें आज से बेहतर खेल दिखाना होगा।

Fifa world cup despite polands defeat lewandowski celebrated

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero