International

फिल्म ‘आरआरआर’ ने Golden Globes में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार पाकर इतिहास रचा

फिल्म ‘आरआरआर’ ने Golden Globes में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार पाकर इतिहास रचा

फिल्म ‘आरआरआर’ ने Golden Globes में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार पाकर इतिहास रचा

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ ने यहां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी में पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस श्रेणी में ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को मात दी। ‘हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह हॉलीवुड में पुरस्कार के मौसम की शुरुआत की तरह है, जिसका समापन ऑस्कर के साथ होता है।

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन में मंगलवार को 80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। फिल्म ‘आरआरआर’ को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में भी जीत की उम्मीद थी, हालांकि उसे अर्जेंटीना की फिल्म ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी। इस श्रेणी में कोरियाई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘डिसीज़न टू लीव’, जर्मनी की फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ और फ्रेंच-डच फिल्म ‘क्लोज़’ भी नामित थी। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है।

‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ है। गीत ‘नाटु नाटु’ ने 14 अन्य गीत के साथ सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कार की ‘शॉर्टलिस्ट’ में भी जगह बनाई है। अंतिम नामांकन की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। कीरावानी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए निर्देशक एस.एस. राजामौली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताना एक पुराना चलन रहा है। मैंने सोचा था कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा, लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वही चलन दोहराने जा रहा हूं, क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।’’

कीरावानी ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिये को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म से जुड़े तमाम कलाकारों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘यह एक बहुत ही खास उपलब्धि है। एम. एम. कीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्र बोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाइयां। मैं एस. एस. राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम को भी बधाइयां देता हूं। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।’’

प्रधानमंत्री के पोस्ट पर फिल्म निर्देशक राजामौली ने कहा, ‘‘हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं सर..आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’’ कीरावानी ने कहा कि गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिलने के बाद टीम को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना गर्व का क्षण है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘बहुत बहुत धन्यवाद सर। पुरस्कार के साथ आपकी शुभकामनाएं पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’’ अपनी प्रतिक्रिया में, राम चरण ने कहा, ‘‘बहुत-बहुत धन्यवाद मोदी जी!’’ संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और गायक सिप्लिगुंज और भैरव को भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर और राम चरण का गाने में पूरे जोश के साथ नाचने के लिए उनका भी शुक्रिया अदा किया। राजामौली ने कहा कि वह ‘‘नि:शब्द’’ हैं। समारोह समाप्त होने के कुछ घंटों बाद राजामौली ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त पत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने संगीत की विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ने की असीम क्षमताओं का उल्लेख किया। फिल्मकार ने लिखा, ‘‘नि:शब्द। संगीत की सचमुच कोई सीमा नहीं होती।’’ राजामौली ने कीरावानी को धन्यवाद दिया, जो उनके रिश्ते के भाई भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नाटु नाटु’ गीत देने के लिए आपका शुक्रिया। यह बेहद खास है। ’’ राजामौली ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं दुनिया में हर जगह इस गीत पर थिरकने और इसे लोकप्रिय बनाने वाले हर एक शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं।’’ अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और चिरंजीवी जैसी फिल्मी हस्तियों ने गोल्डन ग्लोब में लोकप्रिय गीत ‘‘नाटु नाटु’’ को पुरस्कार मिलने पर राजामौली और फिल्म ‘‘आरआरआर’’ की टीम को बुधवार को बधाई दी। बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बधाई आरआरआर, गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के लिए.. सबसे अच्छी उपलब्धि।’’

खान ने फिल्मकार राजामौली और ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी। खान ने ट्वीट किया, ‘‘सर अभी उठा और गोल्डन ग्लोब में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटु नाटु’ पर नाचना शुरू कर दिया। कई और पुरस्कार हैं और भारत को इतना गौरवान्वित कर रहे हैं।’’ फिल्म ‘आरआरआर’ के कलाकार राम चरण, जूनियर एनटीआर और निर्देशक राजामौली ने 2023 गोल्डन ग्लोब के ‘रेड कार्पेट’ पर शानदार ‘एंट्री’ की थी। राम चरण और राजामौली काले रंग की भारतीय पोशाक, जबकि जूनियर एनटीआर एक काले रंग का ‘टक्सीडो’ (सूट) पहने नजर आए।

राम चरण ने ‘रेड कार्पेट’ पर कहा था कि गोल्डन ग्लोब में दो श्रेणियों में नामांकन मिलना एक ख्वाब जैसा है। उन्होंने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ से कहा, ‘‘मेरे पास पूरी टीम की मेहनत को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। दक्षिण भारत से फिल्म के इस मक्का तक पहुंचना और सराहना मिलना....यह सब आपको और बेहतर फिल्में करने के लिए प्रेरित करता है।’’ राम चरण ने कहा कि वह भविष्य में हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों के साथ भीकाम करना चाहेंगे।

जूनियर एनटीआर ने कहा कि ‘आरआरआर’ के इतने सफल होने की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी। उन्होंने पत्रिका ‘वैराएटी’ से कहा, ‘‘राजमौली की अभी तक की फिल्मों को देखते हुए हमें यकीनन लगा था कि हमारे पास एक विजेता है, लेकिन यह उससे कहीं अधिक है। जापान और आज अमेरिका..., इसकी उम्मीद नहीं की थी।’’ फिल्म को ‘क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, विदेशी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटु नाटु) और सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट सहित पांच श्रेणी में नामित किया गया था।

फिल्म को पिछले सप्ताह बाफ्टा की ‘नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज़’ श्रेणी की ‘लॉन्ग लिस्ट’ में भी शामिल किया गया था। पार्श्व गायक राहुल सिप्लिगुंज ने ‘आरआरआर’ फिल्म के गीत ‘नाटु नाटु’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। संगीतकार सिप्लिगुंज (33) ने कहा कि वह अपने घर आने वाले सभी लोगों को मशहूर हैदराबादी बिरयानी खिलाकर जश्न की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, नाटु नाटु को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है।

मैं खुश और भावुक महसूस कर रहा हूं।’’ आरआरआर अभिनेता राम चरण के पिता चिरंजीवी ने गोल्डन ग्लोब में फिल्म के गीत को पुरस्कार मिलने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘क्या ऐतिहासिक उपलब्धि है! टीम आरआरआर और राजामौली को हार्दिक बधाई टीम! भारत को आप पर गर्व है! नाटु नाटु।’’ संगीतकार ए आर रहमान ने भी ‘आरआरआर’ टीम को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म की जीत एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जबरदस्त...महत्वपूर्ण बदलाव। सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावानी, एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को बधाई।’’

अभिनेता नागार्जुन ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि फिल्म का अगला पड़ाव ऑस्कर है। उन्होंने कहा, ‘‘आरआरआर में ‘नाटु नाटु’ गीत के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के लिए कीरावानी और उनकी टीम को बधाई। अब ऑस्कर की राह पर हैं।’’ फिल्म ‘‘बाहुबली’’ के अभिनेता प्रभास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यह जानकर प्रसन्नता हुई कि ‘नाटु नाटु’ गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाला पहला एशियाई गीत है ... एमएम कीरावानी और टीम आरआरआर को फिर से इतिहास बनाने के लिए बधाई। आपने दुनिया को भारतीय सिनेमा की ताकत और जादू दिखाया है।’’

अभिनेता महेश बाबू ने कहा कि एक भारतीय फिल्म के लिए दुनिया को खुश होते देखना किसी सपने के सच होने जैसा है। फिल्म पुष्पा के कलाकारों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने भी आरआरआर टीम की सराहना की। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, हम सभी के लिए गर्व का क्षण। आरआरआर की पूरी टीम को बधाई। मंदाना ने लिखा, ‘‘आपने यह कर दिखाया। आरआरआर आपके लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है।’’ फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म की टीम को बधाई दी। भट्ट ने इंस्टाग्राम पर वह वीडियो पोस्ट किया जब हॉलीवुड कलाकार जेनी ओर्टेगा ने विजेता के रूप में ‘‘नाटु नाटु की घोषणा की।’’ देवगन ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब घर लाने के लिए एम. एम. कीरावानी और राजामौली तथा टीम आरआरआर को हार्दिक बधाई।

Film rrr creates history by winning best original song award at golden globes

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero