Ind Vs NZ: रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रद्द हो गया है। वेलिंगटन में खेले जाने वाले इस टी-20 मुकाबले में एक भी बॉल नहीं फेंका गया। यह मैच पूरी तरीके से बारिश के भेंट चढ़ गया। दूसरा T20 मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे ही शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द किया गया है। वेलिंगटन में आज लगातार बारिश होती रही जिसकी वजह से करीब पौने 2 घंटे तक का इंतजार भी किया गया। लेकिन बारिश नहीं रुकी। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। मैदान में ड्रेनेज सिस्टम भी ठीक नहीं है। ऐसे में इसे सुखाना भी आसान नहीं होता।
आपको बता दें कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया ने तेवर और नए कलेवर में दिखाई देती। टी20 विश्वकप में मिली कड़वी याद के बाद टीम खुद को इससे उबरने की कोशिश कर रही है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा बिग्रेड आज मैदान पर होती। इस श्रृंखला के लिए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आपको बता दें कि दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।
भारत का इस तरह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का नौ साल का इंतजार जारी रहा। अगला टी20 विश्व कप अभी दो साल दूर है और ऐसे में भारत के पास खिलाड़ियों की पहचान करने और इंग्लैंड द्वारा अपनाए गए किसी भी कीमत पर आक्रमण करने के रवैये के साथ उन्हें निखारने के लिए पर्याप्त समय है। अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए अब ध्यान एकदिवसीय प्रारूप पर अधिक रहेगा लेकिन भारत यहां होने वाले तीन और फिर अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप तक नौ और टी20 मुकाबलों का पूरा फायदा उठाना चाहेगा। भारत न्यूजीलैंड में दूसरे दर्जे की टीम उतार रहा है लेकिन इसके बावजूद टीम के सदस्यों के पास ठीक-ठाक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। चार साल पहले न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले गिल को यहां टी20 प्रारूप में पदार्पण करने की उम्मीद है।
First t20 match between india and new zealand canceled not a single ball was bowled