International

भारत और इजराइल के विदेश मंत्रियों ने सामरिक संबंध प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की

भारत और इजराइल के विदेश मंत्रियों ने सामरिक संबंध प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की

भारत और इजराइल के विदेश मंत्रियों ने सामरिक संबंध प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की

इजराइल के नवनियुक्त विदेश मंत्री एली कोहेन और उनके भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को टेलीफोन पर वार्ता की और इस दौरान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को बढ़ावा देने के तरीके और नवाचार, खाद्य एवं जल सुरक्षा क्षेत्र की परियोजनाओं समेत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इजरायल के विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयशंकर ने कोहेन को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “मंत्रियों ने इजराइल और भारत के बीच संबंधों के महत्व पर बात की।दोनों देशों के बीचमुक्त व्यापार समझौते को बढ़ावा देने और नवाचार, खाद्य वजल क्षेत्र सुरक्षा परियोजनाओं के माध्यम से संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई।” मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ और इजराइल, भारत, संयुक्त अरब अमीरात व अमेरिका के बीच सहयोग में इजाफे के लिए 2022 में आयोजित किए गए कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की।

चार देश आई2यू2 फोरम के तहत आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं। पिछले साल आई2यू2 शिखर वार्ता हुई थी। जयशंकर ने कोहेन को जल्द ही भारत की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया। फोन पर हुई बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, “इजराइल के नए विदेश मंत्री एली कोहेन से बात करके अच्छा लगा।” उन्होंने लिखा, “हमारे सहयोग को आगे ले जाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

Foreign ministers of india and israel discuss ways to deepen strategic ties

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero