फास्टफूड शृंखला मैकडॉनल्ड के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्टीफन ईस्टरब्रुक पर अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नवंबर 2019 में नौकरी से निकाले जाने की परिस्थितियों के संबंध में निवेशकों को गलत और भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया है। नियामक संस्था ने सोमवार को एक आदेश में कहा कि ईस्टरब्रुक मैकडॉनल्ड की नीतियों के विपरीत कंपनी की एक कर्मचारी के साथ अनुचित संबंधों की वजह से हटाए गए थे। संस्था ने कहा कि मैकडॉनल्ड से अलग होने के अनुबंध में कहा गया कि उन्हें बिना कारण के निकाला गया था ताकि वह पर्याप्त मुआवजा रख सकें।
मैकडॉनल्ड ने अपनी आंतरिक जांच में पाया था कि ईस्टरब्रुक जुलाई 2020 में कंपनी की एक अन्य कर्मी के साथ भी संबंध में रहे थे। एसईसी ने कहा कि ईस्टरब्रुक शायद यह जानते थे कि अगर वह अपनी बर्खास्तगी से पहले कंपनी नीति के अतिरिक्त उल्लंघन का खुलासा करने में सफल नहीं रहते हैं तो उनके निकाले जाने या मुआवजे के संबंध में निवेशकों के सामने कंपनी का खुलासा प्रभावित होगा। एसईसी के निदेशक (प्रवर्तन प्रकोष्ठ) गुरबीर ग्रेवाल ने कहा, जब उद्यम अधिकारी निजी छवि के लिए आंतरिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ करते हैं तो वे साझेदारों के साथ अपने मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, जो अधिकारियों से पारदर्शिता और निष्पक्ष व्यवहार के हकदार हैं।
Former mcdonalds ceo easterbrook accused of misleading investors
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero