National

कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक गुजरात चुनाव में भाजपा में शामिल हुए

कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक गुजरात चुनाव में भाजपा में शामिल हुए

कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक गुजरात चुनाव में भाजपा में शामिल हुए

कांग्रेस पर अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाने वाली पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। राठौड़ ने सोमवार देर रात कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना त्याग पत्र भेज दिया। वह गांधीनगर जिले की देहगाम सीट से विधायक थीं। कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था जिस वजह से वह नाराज़ हो गई थीं।

राठौड़ ने गुजरात कांग्रेस नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि किसी बिचौलिए ने टिकट के लिए उनसे एक करोड़ रुपये मांगे थे, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। राठौड़ ने यह भी आरोप लगाया था कि उनकी शिकायत सुनने के बजाए, गुजरात कांग्रेस नेतृत्व ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी दी, जिसने उन्हें पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया। गांधीनगर स्थित भाजपामुख्यालय में प्रदेश महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला और रजनी पटेल ने मंगलवार को राठौड़ और उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत किया।

राठौड़ ने कहा, मैंने कांग्रेस छोड़ दी है क्योंकि प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और नेतृत्व को मुद्दों को हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं बिना किसी अपेक्षा के भाजपा में शामिल हो रही हूं। मैं देहगाम में बलराजसिंह (भाजपा उम्मीदवार) की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। देहगाम सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Former mla who accused congress of selling tickets joins bjp in gujarat elections

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero