Business

संस्थापक ने कहा कि श्री सिटी में निवेश के लिए 13 नई कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

संस्थापक ने कहा कि श्री सिटी में निवेश के लिए 13 नई कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

संस्थापक ने कहा कि श्री सिटी में निवेश के लिए 13 नई कंपनियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

चेन्नई से सटे विशेष आर्थिक क्षेत्र श्रीसिटी में पिछले साल 13 नई कंपनियों ने निवेश के इरादे से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही यहां की इकाइयों ने कुल 750 करोड़ रुपये का निर्यात भी किया। श्रीसिटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रवींद्र सनारेड्डी ने कहा, 2022 हमारे लिए एक उल्लेखनीय वर्ष रहा है। हमारे साथ काम करने के लिए हम अपने सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। हम अपने विकास को बनाए रखते हुए 2023 में और अधिक रोमांचक विकास की उम्मीद करते हैं। सनारेड्डी ने कहा, श्रीसिटी में औद्योगिक इकाइयों ने वैश्विक उथल-पुथल के लिए मजबूत लचीलापन दिखाया है।

निरंतर विकास का प्रदर्शन करने वाले विनिर्माताओं के लिए गुणवत्ता और स्थिरता सुनिश्चित करने वाली नवीनतम औद्योगिक तकनीकों को अपनाने से खुद के लिए एक स्थिति बनाई है। उन्होंने कहा कि श्रीसिटी में निर्माण शुरू करने वाले कुछ व्यवसायों में ईपैक ड्यूरेबल, ब्लू स्टार क्लाइमाटेक लिमिटेड, बेल फ्लेवर्स, ऑटोडाटा, डायकिन और हैवेल्स शामिल हैं। जबकि एनजीसी ट्रांसमिशन, शंकर सीलिंग, पैनासोनिक, नोवा एयर और ट्रूइन ने 2022 में परिचालन शुरू किया। उन्होंने कहा कि श्री सिटी एयर कंडीशनर विनिर्माण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। यहां पर स्टार, एम्बर, ईपैक ड्यूरेबल और हैवेल्स जैसी कंपनियों ने अपने एयर कंडीशनर विनिर्माण की स्थापना की है।

Founder said 13 new companies sign agreements to invest in shree city

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero