गुरुग्राम। पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने सुशांत लोक दो में किराए के घर में चलाए जा रहे एक कथित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और तीन महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इन लोगों पर विदेशी नागरिकों को अमेरिका की बड़ी आईटी कंपनियों की ओर से लैपटॉप और डेस्कटॉप से मालवेयर हटाने के बहाने वॉयसमेल और मैसेज का इस्तेमाल करके ठगने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रत्येक पीड़ित से कथित तौर पर 300 से 500 डॉलर ठगे। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने कॉल सेंटर परिसर में छापेमारी की और जब वहां के कर्मचारी अपने काम से संबंधित कोई दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा सके तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Fraud alert fake call center busted in gurugram 12 people arrested
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero