Cricket

T20 World Cup: आयरलैंड के इंग्लैंड को पटखनी देने से जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत तक, लगातार बड़े उलटफेर का शिकार हो रही बड़ी टीमें

T20 World Cup: आयरलैंड के इंग्लैंड को पटखनी देने से जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत तक, लगातार बड़े उलटफेर का शिकार हो रही बड़ी टीमें

T20 World Cup: आयरलैंड के इंग्लैंड को पटखनी देने से जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत तक, लगातार बड़े उलटफेर का शिकार हो रही बड़ी टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं। आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें अपने बड़े विरोधियों को हराने में कामयाब रही हैं और साबित कर दिया है कि पूरी दुनिया आखिरकार विश्व कप में सभी की भागीदारी है। आलम ये है कि अभी तक 5 बड़े उलटफेर विश्व कप टी 20 में देखने को मिले हैं। इन उलटफेर के बाद बड़ी टीमों के बीच खलबली मच गई है। इन टीमों पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी अब मंडराने लगा है। यहां आपको टूर्नामेंट में अब तक के शीर्ष 5 उलटफेर के बारे में बताते हैं। 

इसे भी पढ़ें: टी20 वर्ल्डकप के बीच Amazon का नया ऐलान, अब फ्री में क्रिकेट लवर्स को मिलेगी ये सुविधा

1. नामीबिया बनाम श्रीलंका
 16 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में नामीबिया ने 55 रनों की चौंकाने वाली जीत दर्ज की। उनकी जीत एक पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ एसोसिएट टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। नामीबिया ने 164 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम श्रीलंका 108 रनों पर सिमट गई।
2. स्कॉटलैंड बनाम वेस्ट इंडीज: स्कॉटलैंड ने एक और टर्नअराउंड में वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया। 17 अक्टूबर को बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेले गए मैच में एक अप्रत्याशित जीत देखने को मिली। स्कॉटलैंड ने जहां 161 रनों का लक्ष्य रखा, वहीं वेस्टइंडीज 118 रन पर सिमट गई।
3. आयरलैंड बनाम वेस्ट इंडीज: आयरलैंड ने 2022 विश्व कप में 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 9 विकेट की जीत के साथ टी20 क्रिकेट के इस वैश्विक मुकाबले में अपनी अलग छाप छोड़ी। मैच में विंडीज 146/5 का स्कोर बनाने में सफल रही, आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा सिर्फ 17.3 ओवर में कर दिया।

इसे भी पढ़ें: BCCI का ऐतिहासिक फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा पुरुष टीम के समान वेतन, जय शाह ने किया ऐलान

4. आयरलैंड बनाम इंग्लैंड: आयरलैंड ने 26 अक्टूबर को मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में जीत हासिल कर अन्य टीमों को ये बता दिया कि उन्हें हल्के में लेने की भूल न करें। मेलबर्न में बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका लेकिन डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया। 
5. जिम्बाब्वे vs पाकिस्तान : टी20 वर्ल्ड कप का सबसे ताजा और अगर सबसे बड़ा उलटफेर 27 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर देखने को मिला। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।  इस हार के साथ ही पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। 

From ireland thrashing to england t20 world cup top 5 upsets

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero