पोप फ्रांसिस के सेवाकाल को ‘तबाही’ करार देने वाले आस्ट्रेलियाई कार्डिनल जॉर्ज पेल का सेंट पीटर्स बेसिलिका में शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। रोम के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद कार्डिनल जॉर्ज पेल (81) का 10 जनवरी को निधन हो गया था। वह तीन वर्ष तक वेटिकन के वित्त मंत्री रहे और फ्रांसिस के कार्यकाल के शुरुआती वर्षों में उनका स्थान काफी प्रमुख रहा। उनके मुख्य लक्ष्य में ‘होली सी’ में आर्थिक सुधार करना शामिल था। विभाग का घोटालों और खराब प्रबंधन का इतिहास रहा है।
बाद में पेल ऑस्ट्रेलिया लौट गए और वहां उन पर मेलबर्न में आर्चबिशप रहने के दौरान दो बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला चला और उनकी दोषसिद्धि के आदेश को अपीलीय अदालत द्वारा पलटे जाने तक उन्होंने एक वर्ष कारावास में बिताए। कार्डिनल के अंतिम संस्कार की परंपरा के अनुरूप पोप फ्रांसिस ने पेल की आत्मा की शांति और क्षमादान के लिए प्रार्थनाएं की। पेल के निधन के तत्काल बाद इस रहस्य से पर्दा उठा कि कार्डिनल ने ही वह मेमो लिखा था, जो कई माह से लोगों के बीच था। इस मेमो में पेल ने लिखा था कि (पोप का) मौजूदा सेवाकाल ‘‘विनाश’’ और ‘‘तबाही’’ है।
Funeral for cardinal who criticized pope francis
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero