Business

रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 15 प्रतिशत घटकर 25,844 करोड़ रुपये पर

रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 15 प्रतिशत घटकर 25,844 करोड़ रुपये पर

रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 15 प्रतिशत घटकर 25,844 करोड़ रुपये पर

देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 14.64 फीसदी घटकर 25,843.84 करोड़ रुपये रह गया। निर्यात में गिरावट का कारण दीपावली के दौरान विनिर्माण गतिविधियां बंद रहना या सीमित है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी। अक्टूबर 2021 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 30,274.64 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में रत्न एवं आभूषण निर्यात में तेजी आने से अप्रैल-अक्टूबर के दौरान वृद्धि कायम रही जबकि पिछले महीने निर्यात में खासी गिरावट दर्ज की गई थी।

जीजेईपीसी ने कहा कि अक्टूबर या नवंबर में निर्यात में कमी मौसमी रूझान होता है, क्योंकि दीपावली के पर्व के दौरान विनिर्माण गतिविधियां या तो बंद रहती हैं या फिर सीमित होती हैं। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने पीटीआई-से कहा, ‘‘दीपावली से पहले भारत में कारखानों में बहुत अधिक व्यस्तता होती है क्योंकि वहां थैंक्सगिविंग और क्रिसमस से पहले निर्यात ऑर्डर पूरा करने की जल्दी होती है। वहीं दीपावली के दौरान इकाइयों के बंद होने या कामगारों के उपलब्ध नहीं होने से दीपावली के बाद निर्यात में आमतौर पर गिरावट आती है।’’ उन्होंने कहा पश्चिमी देशों में आगामी अवकाश और चीन के नववर्ष की वजह से नवंबर और दिसंबर में निर्यात में तेजी आएगी।

Gems jewelery exports down 15 per cent in october to rs 25844 crore

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero