Sports

जर्मनी विश्व कप में जापान के खिलाफ जीत दर्ज कर 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

जर्मनी विश्व कप में जापान के खिलाफ जीत दर्ज कर 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

जर्मनी विश्व कप में जापान के खिलाफ जीत दर्ज कर 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण से बाहर होने का दंश झेलने वाली जर्मनी की फुटबॉल टीम बुधवार को जापान के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ चार साल पहले की कड़वी यादों को भूलना होगा। रूस में 2018 विश्व कप में  2014 की यह चैम्पियन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी थी। चार बार की चैम्पियन जर्मनी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती दौर से बाहर हुई थी। यह जर्मनी का 110वां विश्व कप मैच होगा और टीम इसमें दमदार प्रदर्शन कर उन संदेहों को मिटा सकती है जो पिछले विश्व कप से शुरू हुई है।

टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह प्रशंसकों को भी मुकाबले देखने के लिए प्रेरित करेगी। टीम के प्रशंसक खराब प्रदर्शन के साथ कतर के मानवाधिकार रिकॉर्ड के कारण टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे है। जापान के बाद जर्मनी के सामने  रविवार को स्पेन और फिर एक दिसंबर को ग्रुप ई में अपने अंतिम मैच में कोस्टा रिका की चुनौती होगी। जापान की सातवीं बार विश्व कप में खेलेगा और टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

जापान के कोच हाजिमे मोरियासु ने मंगलवार को कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अंतिम 16 में पहुंचने का है। इसके बाद हम और आगे जाना चाहेंगे। हमारे लिए यह इतिहास बदलने वाला होगा,  यही हमारा लक्ष्य है।’’ जर्मनी की टीम बायर्न म्यूनिख के विंगर लेरॉय साने के बिना होगी, जो घुटने में समस्या के कारण मंगलवार के अभ्यास सत्र से दूर रहे थे। उनकी जगह टीम में उन्नीस वर्षीय मिडफील्डर जमाल मुसियाला को मिलने की संभावना है। जर्मनी की टीम हालांकि अभ्यास मैच में ओमान के खिलाफ विश्वास आत्मविश्वास बढ़ाने वाला प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। टीम ने  निकलास फुलक्रग के गोल से 1-0 की जीत दर्ज की लेकिन इस मुकाबले में उसकी रक्षापंक्ति की कमजोरी उजागर हो गयी।   जर्मनी की टीम ने अपने पिछले सात मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है।

Germany would like to put behind the bitter memories of 2018 by winning against japan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero