Cricket

गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी

गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी

गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी

प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 80 रन) शुक्रवार को यहां अपने पहले टेस्ट शतक के करीब पहुंच गये हैं जिससे भारत ने तीसरे दिन चाय तक अपनी बढ़त मजबूत कर बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती क्रिकेट टेस्ट मैच में शिंकजा कस लिया। गिल दो बार पगबाधा फैसलों से बचे, हालांकि उन्होंने इन मौकों का फायदा उठाया और शानदार शॉट लगाते हुए भारत को चाय तक एक विकेट पर 140 रन तक पहुंचा दिया। गिल के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये नाबाद 70 रन की साझेदारी निभा ली है।

भारत ने लंच के बाद सत्र में एकमात्र विकेट कप्तान के एल राहुल (23 रन) के रूप में गंवाया जिन्होंने अपनी सतर्कता से बल्लेबाजी करने का रवैया कायम रखा। गिल ने अपनी पारी के दौरान बाउंड्री लगाने के लिये हर तरह के शॉट खेले जिसमें कट, स्लॉग स्वीप, पुल और फ्लिक शॉट शामिल थे। राहुल और गिल के बीच पहले विकेट के लिये 64 रन की भागीदारी का अंत खालिद अहमद ने किया। राहुल उनकी शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में फाइन लेग बाउंड्री पर खड़े तैजुल इस्लाम को कैच देकर पवेलियन पहुंचे।

इस विकेट का गिल की लय पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने लंच के बाद भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा। गिल ने 26वें ओवर में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अगले ही ओवर में गिल ने खालिद की शॉर्ट गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री में भेजकर भारत की पारी का पहला छक्का जड़ा। गिल जहां अपने शॉट खेल रहे थे, वहीं पुजारा दूसरे छोर पर शांति से मजबूती से डटे रहे।

राहुल और गिल ने पारी की शुरूआत में सतर्कता भरा रवैया जारी रखा जिससे लंच तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरे ही ओवर में स्पिनर तैजुल इस्लाम को गेंद सौंपी चूंकि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की कमर में दर्द था। गिल विवादित डीआरएस फैसले पर पगबाधा आउट होने से बचे। इससे पहले भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम कुलदीप यादव के पांच विकेट झटकने से पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। कुलदीप ने अपने कैरियर में तीसरी बार पारी के पांच विकेट लिये। पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट झटके। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये।

Gill close to maiden test century india lead by 394 runs

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero