Business

वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने वीएलसीसी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने वीएलसीसी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने वीएलसीसी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने सौंदर्य एवं त्वचा देखभाल संबंधी उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी वीएलसीसी में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है। वंदना और मुकेश लूथरा ने 1989 में इसकी स्थापना की थी। वीएलसीसी के संस्थापकों नेसंयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम कंपनी में उल्लेखनीय हिस्सेदारी कायम रखेंगे।’’ खबरों में कहा गया है कि यह सौदा करीब 30 करोड़ डॉलर (2,453 करोड़ रुपये) में हुआ है। संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘यह निवेश भारत के दीर्घकालिक आर्थिक और घरेलू उपभोग में वृद्धि के प्रति कार्लाइल के भरोसे को दर्शाता है।’’

कार्लाइल इंडिया एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक और सह-प्रमुख अमित जैन ने कहा कि हमारी ब्रांड निर्माण, उत्पाद विस्तार, अखिल भारतीय स्तर पर डिजिटल और ई-कॉमर्स वितरण चैनल को बढ़ाने में वीएलसीसी की मदद करने की योजना है। जैन ने कहा, ‘‘हम वीएलसीसी के संस्थापकों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि हम प्रबंधन समूह को मजबूत करना चाहते हैं और कार्लाइल के गहन वैश्विक उपभोक्ता अनुभव और वरिष्ठ सलाहकारों के नेटवर्क का लाभ उठाना चाहते हैं। वीएलसीसी ने पिछले तीन दशक में त्वचा देखभाल और सौंदर्य उत्पादों में खुद को देश में एक प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में स्थापित किया है और पहले और दूसरे श्रेणी के शहरों में क्लीनिक के अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। मौजूदा समय में यह देश में फेशियल किट के लिए बाजार में अग्रणी कंपनी है।

Global investment firm carlyle buys majority stake in vlcc

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero