रसायन और पेट्रोरसायन विभाग के सचिव अरुण बरोका नेबृहस्पतिवार को उद्योग से कहा कि टिकाऊ विकास के लिए वे पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनायें। एक सरकारी बयान के अनुसार, उन्होंने इंडियन केमिकल्स काउंसिल (आईसीसी) के सतत विकास सम्मेलन के चौथे संस्करण के उद्घाटन में यह बात कही। सम्मेलन का विषय ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और संचालन) कार्बन तटस्थता, परिचालन सुरक्षा, हरित समाधान है।
कार्यक्रम में बरोका ने कहा कि भारत ने पहले ही जलवायु और सतत विकास के मुद्दों पर चर्चा की है और सभी से बाहर से किसी सहायता की प्रतीक्षा किए बिना लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करने का आग्रह किया है। सचिव ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं, उद्योगों के साथ सरकार के काम करने और कारोबार सुगमता का माहौल बनाने जैसी पहलों पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और लोगों के इस बारे में उनकी राय का हमेशा स्वागत है।
दो दिवसीय आयोजन रसायनों के संपूर्ण जीवन चक्र के प्रबंधन में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए है। यह रसायन और उर्वरक मंत्रालय और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ केमिकल एसोसिएशन (आईसीसीए) के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
Government said chemical petrochemical industry should adopt safety measures
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero