International

China Coronavirus Death: मौत बना सबसे बड़ा ‘उद्योग’, सरकार दुनिया से आंकड़े को छिपाने में लगी, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल

China Coronavirus Death: मौत बना सबसे बड़ा ‘उद्योग’, सरकार दुनिया से आंकड़े को छिपाने में लगी, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल

China Coronavirus Death: मौत बना सबसे बड़ा ‘उद्योग’, सरकार दुनिया से आंकड़े को छिपाने में लगी, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल

चीन में कोरोना से मौत के मामले में बेहतहाशा वृद्धि हो रही है। लोगों को अपने परिजनों के दाह संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। चीन में इस वक्त मौत भी एक बड़ा उद्योग बनता नजर आ रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार दुनिया से मौतों को छिपाने में लगी हुई गै। लेकिन सैटेलाइट तस्वीरें उसकी पोल खोलती नजर आ रही है। बीजिंग के बाहरी इलाके में एक फ्यूनरल पार्लर ने एक नए पार्किंग स्थल के लिए जल्दी से जगह खाली कर दी। शंघाई में स्कैलपर्स ने अंतिम संस्कार के स्थानों को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे शोकग्रस्त रिश्तेदारों को $ 300 प्रति पॉप के लिए अंतिम संस्कार के घरों में कतार में जगह बेची गई।

इसे भी पढ़ें: Taliban और चीनी अधिकारियों के बीच हो रही थी बैठक, विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ बम धमाका, कई लोगों की मौत

वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य से लगाए गए "शून्य कोविड" प्रतिबंधों को अचानक हटा देने के बाद जब कोरोना का विस्फोट हो गया। फिर भी, चीनी सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि 7 दिसंबर के बाद से चीन में कोविड से 40 से कम लोगों की मौत हुई है।  वाशिंगटन पोस्ट उपग्रह इमेजरी की परीक्षा, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फ़र्स्टहैंड वीडियो से पता चलता है कि चीन की कोविड की मौत का आंकड़ा सरकार के टैली से कहीं अधिक है, बीजिंग के इस दावे को कम करके दुनिया को कह रहा है कि प्रकोप नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़ें: Prithvi-II Launch: तबाही की गारंटी देने वाले मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण, दुश्मन के घर में सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर मारने की क्षमता

द पोस्ट के विश्लेषण के अनुसार, देश भर में अंतिम संस्कार के घरों में कुछ महीनों पहले और पिछले साल के समान समय की तुलना में गतिविधि में नाटकीय वृद्धि देखी गई है, क्योंकि वाहन शवों को पहुंचाते हैं और निवासी अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए लाइन में लगते हैं। यह स्पष्ट दृश्य प्रमाण प्रदान करता है कि आधिकारिक रिकॉर्ड प्रकोप के पूर्ण टोल को नहीं दर्शाते हैं।

Government started hiding figures from world satellite photos revealed the truth

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero