National

‘हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व’, PM मोदी बोले- काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय और शक्तिमय हैं

‘हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व’, PM मोदी बोले- काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय और शक्तिमय हैं

‘हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व’, PM मोदी बोले- काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय और शक्तिमय हैं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'काशी तमिल संगमम' कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है। नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचारधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों-संस्कृतियों के संगम का हमने जश्न मनाया है। इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है, तो दूसरी और, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। ये संगम भी गंगा यमुना के संगम जितना ही पवित्र है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों ही संस्कृति और सभ्यता के कालजयी केंद्र हैं। दोनों क्षेत्र सबसे पुरानी भाषाओं, संस्कृत और तमिल के केंद्र हैं।
 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने काशी तमिल संगमम का किया उद्घाटन, योगी बोले- यह PM के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को कर रहा जीवित


मोदी ने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं। एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है। काशी-कांची के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है। उन्होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों संगीत, साहित्य और कला के स्रोत हैं। काशी का तबला और तमिलनाडु का थन्नुमाई प्रसिद्ध है। मोदी ने आगे कहा कि काशी में, आपको बनारसी साड़ी मिलेगी और तमिलनाडु में आप कांजीवरम रेशम देखेंगे जो दुनिया भर में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि तमिल विवाह संस्कृति में काशी यात्रा का उल्लेख मिलता है। यानी तमिल युवाओं के जीवन में काशी यात्रा का महत्व है। यह काशी के लिए तमिल लोगों के अटूट प्रेम को दर्शाता है।
 
मोदी ने कहा कि काशी के चारों ओर घूमते हुए, आप हरिश्चंद्र घाट पर एक तमिल मंदिर देखेंगे। इसी तरह केदार घाट पर 200 साल पुराना मठ और एक आश्रम है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी के बाद हजारों वर्षों की परंपरा और इस विरासत को मजबूत करना था, इस देश का एकता सूत्र बनाना था, लेकिन दुर्भाग्य से इसके लिए बहुत प्रयास नहीं किए गए। KashiTamilSangamam इस संकल्प के लिए एक प्लेटफॉर्म बनेगा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए ऊर्जा देगा। पीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है, रामानुजाचार्य और शंकराचार्य से लेकर राजाजी और सर्वेपल्लि राधाकृष्णन तक, दक्षिण के विद्वानों के भारतीय दर्शन को समझे बिना हम भारत को नहीं जान सकते। हमारे पास गर्व करने के लिए दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल है। यह लोकप्रिय और जीवंत है। लोग चकित रह जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है। प्रधाीनमंत्री ने कहा कि हमें भाषाओं के बीच के अंतर को मिटाकर भावनात्मक एकता बनाए रखने की जरूरत है।  

Great importance of sangams in our country pm modi in kashi tamil sangamam

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero