Business

जीएसएमए ने भारती एयरटेल के समूह सीईओ, गोपाल विट्टल को उपाध्यक्ष चुना

जीएसएमए ने भारती एयरटेल के समूह सीईओ, गोपाल विट्टल को उपाध्यक्ष चुना

जीएसएमए ने भारती एयरटेल के समूह सीईओ, गोपाल विट्टल को उपाध्यक्ष चुना

वैश्विक उद्योग निकाय जीएसएमए ने भारती एयरटेल समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल को एक जनवरी से दो साल के के लिए अपने निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष चुना है। दूरसंचार परिचालक कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। टेलीफोनिका समूह के सीईओ जोस मारिया अल्वारेज-पैलेट लोपेज, जीएसएमए बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे।

एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘जीएसएमए ने एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक दो साल के कार्यकाल के लिए जीएसएमए निदेशक मंडल के नए सदस्यों को चुना है। जीएसएमए बोर्ड ने भारती एयरटेल समूह के सीईओ गोपाल विट्टल को उपाध्यक्ष चुना है।’’ भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील मित्तल ने जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 तक जीएसएमए के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। जीएसएमए बोर्ड में 26 सदस्य हैं जिसमें रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमेन के साथ-साथ छोटे स्वतंत्र परिचालकों सहित वैश्विक मोबाइल परिचालकों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हैं।

Gsma elects bharti airtel ceo gopal vittal as deputy chair

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero