National

गुजरात की लड़ाई आतंकवाद, लव जिहाद, चायवाला तक आई, ताजा ओपिनियन पोल में जानें कौन किस पर भारी?

गुजरात की लड़ाई आतंकवाद, लव जिहाद, चायवाला तक आई, ताजा ओपिनियन पोल में जानें कौन किस पर भारी?

गुजरात की लड़ाई आतंकवाद, लव जिहाद, चायवाला तक आई, ताजा ओपिनियन पोल में जानें कौन किस पर भारी?

गुजरात की 89 सीटों पर वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार 29 नवंबर की शाम को थम जाएगा। जाहिर है कि सभी राजनीतिक दलों ने अपने आखिरी और सबसे अहम अस्त्र उतार दिए हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले बोले तो कांग्रेस ने भी उन पर सीधा निशान साधा। आतंकवाद, लव जिहाद, राहुल गांधी ढाढ़ी से लेकर चायवाले तक जुबानी जंग आक्रमक हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को मिलने वाली गालियों और अपनी चाय वाले की इमेज को आगे किया तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एंट्री लेते हुए प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बता दिया। इतना ही नहीं जाति कार्ड खेलते हुए खरगे ने कहा कि आप तो किस्मत वाले हैं कि लोग आपकी चाय पी लेते थे, हम तो अछूत हैं। हमारी दी चाय तो कोई छूता तक नहीं है, पीना तो दूर की बात है। राहुल गांधी भले ही गुजरात में न हो लेकिन मोदी सरकार को लगातार घेर रहे हैं। वो ये  कह रहे हैं कि पीएम मोदी आठ साल से मनी ट्रांसफर स्कीम चला रहे हैं। वो याद दिला रहे हैं कि उनकी दादी को गोली लगी थी। पिता की बम विस्फोट में जान गई थी। 

इसे भी पढ़ें: राजकोट में बोले PM मोदी- बीजेपी सरकार बनाएगी, गुजरात के लोगों की गारंटी

1 दिसंबर को राज्य में पहले चरण के मतदान से पहले एक अंतिम जनमत सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कर इतिहास रच सकती है। बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 2017 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 117 सीटों के साथ आराम से बहुमत हासिल कर सकती है, जबकि कांग्रेस 59 सीटें जीत सकती है, आप 4 सीटें जीत सकती है और अन्य 2 सीटें जीत सकते हैं। 2017 में भगवा पार्टी ने 99 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। जहां तक मतदान प्रतिशत की बात है तो इस बार बीजेपी को 49.9 फीसदी, कांग्रेस को 39.1 फीसदी, आप को 7.5 फीसदी और अन्य को 3.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भावनगर-ग्रामीण: भाजपा विधायक परषोत्तम सोलंकी को जीत की लय बरकरार रखने का भरोसा

गुजरात फाइनल ओपिनियन पोल: 2017 की बेहतर टैली में बीजेपी, कांग्रेस दूसरे स्थान पर

इंडिया टीवी-मैट्रिज ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 117 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर सकती है, जबकि कांग्रेस 59 सीटें जीत सकती है, आप 4 सीटें जीत सकती है और अन्य 2 सीटें जीत सकते हैं। 54% वोटशेयर के साथ भाजपा के मध्य गुजरात क्षेत्र में 43 सीटें जीतने की संभावना है। कांग्रेस को 17 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टीवी-मैट्रिज ओपिनियन पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में नाकाम रहेगी और अन्य को एक सीट मिल सकती है,  दिखाता है।

इसे भी पढ़ें: Kaun Banega Gujaratna Sardar: गुजरात में वार-पलटवार का दौर जारी, सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे

एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 8 दिसंबर को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं इसको लेकर एबीपी सी-वोटर ने सर्वे किया। एबीपी सी-वोटर के ताजा ओपिनियन पोल में उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र की सभी सीटों पर सर्वे किया गया है। उत्तर गुजरात में बीजेपी को 20-24 सीट, कांग्रेस 8-12, आप 0-1, अन्य 0-1सीट मिल सकती है। वहीं दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 27-31 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस के खाते में 2-6 सीटें जा सकती हैं। आप को 1 से 3 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है। सौराष्ट्र की 54 सीटों में से बीजेपी को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 4-8 और आप को 7 सीटें मिलने का अनुमान है।  

Gujarat latest opinion poll know who is heavy on whom

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero