National

गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, मोदी ने शोक जताया

गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, मोदी ने शोक जताया

गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, मोदी ने शोक जताया

अहमदाबाद। गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण रविवार को वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वडोदरा के जिलाधिकारी ए बी गोर ने कहा कि वह 1972 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल के दौरान राज्य के मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया था और 2008 में सेवानिवृत्त हुईं।

इसे भी पढ़ें: BJP के वरिष्ठ नेता पीवी चलपति राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन से दुखी हूं। नीतिगत मुद्दों और कार्योन्मुख रवैये की उनकी समझ के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब उनके साथ हुई बातें मुझे हमेशा याद रहेंगी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’ पटेल ने गुजराती में ट्वीट किया, ‘‘गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन पर दुखी हूं। राज्य की विकास यात्रा में उनका योगदान सराहनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।

Gujarats first woman chief secretary manjula subramaniam passes away modi condoles

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero