हर किसी के बाल अलग तरह के होते है किसी के स्ट्रेट और सॉफ्ट तो किसी के कर्ली तो किसी के रफ। इसी तरह हर किसी के बालों को पोषण की जरुरत भी अलग तरह की होती है। बालों के लिए ऑयल भी बालों की जरूरत के हिसाब से चूज करना होता है लेकिन हम जो भी हेयर ऑयल घर में मौजूद होता है उसको अपने बालों में इस्तेमाल करते है या फिर टीवी के विज्ञापनों में सुझाये गए हेयर ऑयल का यूज करते हैं। इस तरह से बालों की जरुरत समझे बिना हेयर ऑयल इस्तेमाल करने से आपके बाल डैमेज होते हैं। आज हम आपको बालों के लिए हेयर ऑयल चूज करने का सही तरीका बताएंगे-
रूखे बाल
अगर आपके बाल एकदम रूखे और बेजान रहते हैं तो अंगूर के बीजों का तेल या फिर अनार के बीजों का तेल आपके बालों में जान डाल देंगे। यह तेल आप थोड़ी मात्रा में नारियल तेल में मिक्स करके बालों में अप्लाई कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल भी आपके बालों का रूखापन दूर करके उनको शाइनी बनाने में आपकी हेल्प करेगा, ऑलिव ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन E पाया जाता है। यह तेल आपके बालों को नरिशमेन्ट देंगे और उनको रिपेयर भी करेंगे। अनार का तेल बालों का रूखापन भी दूर करने में मददगार है।
ऑयली बाल
अगर आपके बाल शैम्पू करने के बाद भी चिपचिपे रहते हैं तो आपके बाल ऑयली हैं। ऑयली बालों के लिए आंवला ऑयल बेस्ट है। यह आपके बालों के ऑयलीनेस को दूर करके सीबम को बैलेंस रखेगा। आंवला आपके बालों की डैमेज को भी रिपेयर करने में सहायक है,आंवला बालों की शाइन बढ़ाने में भी हेल्प करता है।
कर्ली बाल
यदि आपके बाल कर्ली और सॉफ्ट हैं तो आपको आलमंड ऑयल यूज करना चाहिए। यह आपके बालों की नैचुरल कर्ल बनाये रखेगा और बालों को नरिश भी करेगा। बादाम का तेल आपके सिर की स्किन को हाइड्रेट रखता है इसमें मौजूद विटामिन Eआपके बालों को किसी भी तरह के डैमेज से बचाता है और उनकी रिपेयर भी करने में मदगार है। ऑलमंड ऑयल के मसाज से बाल शाइनी होते हैं।
हल्के बाल
अगर आपके बाल पतले और हल्के हैं तो वर्जिन कोकोनट ऑयल का मसाज और कैस्टर ऑयल का मसाज आपके बालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपके बालों को हेल्दी बनाने में सहायक है और बालों को नरिशमेंट भी प्रदान करता है। वर्जिन कोकोनट ऑयल केमिकल्स फ्री होता है इससे आपके बाल घने और शाइनी बनेंगे। कैस्टर ऑयल पतले और हल्के बालों को घना बनाने के लिए जाना जाता है और हेयर ग्रोथ के लिए भी लाभदायक है ।
डेंड्रफ वाले बाल
अगर आपके बालों में डेंड्रफ की प्रॉब्लम है तो आपको टी ट्री ऑयल से बालों की मसाज फायदेमंद है यह एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और स्कैल्प्स में किसी तरह की एलर्जी को क्योर करने में हेल्पफुल है। इसको आप कोकोनट ऑयल में मिक्स करके लगा सकते हैं।
Hair oils acoording to hair quality
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero