अनुभवी कप्तान मंदीप सिंह और युवा गुरनूर बरार के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने गुरूवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ 46 रन से पहली पारी की अहम बढ़त हासिल की। जम्मू कश्मीर ने तीसरे दिन सुबह छह विकेट पर 176 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 54.1 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। खराब मौसम से मैच के पहले दो दिन काफी प्रभावित हुए। बलतेज सिंह ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में 11 विकेट चटकाने के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 47 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जबकि अनुभवी सिद्धार्थ कौल ने 82 रन देकर चार विकेट झटके।
जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को मुश्किल में डाला और उसका स्कोर सात विकेट पर 147 रन कर दिया था लेकिन मंदीप (104 गेंद, 69 रन) और गुरनूर (60 गेंद, 64 रन, पांच चौके, तीन छक्के) ने 100 रन जोड़कर पंजाब के लिये कम से कम तीन अंक सुनिश्चित किये। पंजाब की पहली पारी 268 रन पर खत्म हुई। जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में अपने सीनियर बल्लेबाज शुभम खजूरिया का विकेट गंवा दिया जिससे स्टंप तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 18 रन था।
सूरत में त्रिपुरा की टीम सुदीप चटर्जी के नाबाद 104 रन और रजत डे के नाबाद 77 रन से स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 304 रन बना चुकी थी। इससे पहले रेलवे की पहली पारी 337 रन पर समाप्त हुई। इंदौर में पहली पारी की बढ़त लेने वाली मध्य प्रदेश की टीम ने गुजरात के खिलाफ हिमांशु मंत्री (65 रन) के अर्धशतक से तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 189 रन बना लिये थे। पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 312 रन बनाये थे जबकि गुजरात की टीम प्रियांक पंचाल (71 रन) के अर्धशतक के बावजूद 211 रन ही बना सकी। चंडीगढ़ में विदर्भ ने संजय रघुनाथ (133 रन) के शतक और अर्थव तायडे (77 रन) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी छह विकेट पर 307 रन पर घोषित की। इसके जवाब में चंडीगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट गंवा दिया था और उसका स्कोर 16 रन था।
Half centuries from mandeep and gurnoor punjab take crucial lead in first innings
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero