भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या समझते हैं कि बल्लेबाजों को जब गेंद थमाई जाएगी तो वे हर बार सफल नहीं होंगे लेकिन वह बेहतर गेंदबाजी विकल्पों के लिये अपनी टीम में और अधिक बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को देखना चाहते हैं। सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद में नाबाद 111 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए जिससे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया। हुड्डा निचले मध्यक्रम में प्रभावी बल्लेबाज भी हैं।
पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सभी ने योगदान दिया लेकिन यह निश्चित रूप से सूर्या की एक विशेष पारी थी। हम 170-175 रन के स्कोर में भी खुश रहते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह मानसिकता में आक्रामक होने के बारे में था। इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं है लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना महत्वपूर्ण है।’’
पंड्या ने कहा, ‘‘मैदान काफी गीला था इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मैंने काफी गेंदबाजी की है, भविष्य में मैं और अधिक गेंदबाजी विकल्प देखना चाहता हूं। ऐसा नहीं है कि यह हमेशा काम करेगा लेकिन मैं चाहता हूं कि अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान दें।’’ अनिल कुंबले और माइकल वॉन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में गेंदबाजी विकल्पों की कमी की ओर इशारा किया था और टीम में अधिक बल्लेबाजी ऑलराउंडर शामिल करने की वकालत की।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि बतौर कप्तान उनका काम टीम को ड्रेसिंग रूम में सही माहौल देना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो वे हैं। उन्हें अपने खेल का आनंद लेने का मौका दें। यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां वे सभी एक खुशहाल जगह पर हों।’’ पंड्या ने कहा, ‘‘मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं और यह महत्वपूर्ण है।’’
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि यह उनकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार की तेजतर्रार पारी ने सारा अंतर पैदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘सूर्या की पारी बेजोड़ थी। मैंने अब तक जो बेहतरीन पारियां देखी हैं उनमें से एक। इनमें से कुछ शॉट मैंने पहले कभी नहीं देखे। वे शानदार थे।’’ विलियमसन ने कहा, ‘‘हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए। हमें गेंद से लय नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी लय नहीं मिली। यह निराशाजनक था।’’ सूर्यकुमार ने अपने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक के दौरान 11 चौके और सात छक्के लगाए। विलियमसन ने कहा, ‘‘उनकी पारी ने अंतर पैदा किया। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान गेंद थोड़ी स्विंग हुई और भारत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए कुछ स्विंग हासिल की।’’ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए सूर्यकुमार ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके पास स्पष्ट योजना थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो योजना स्पष्ट थी। 12वें-13वें ओवर में हमने अपनी बल्लेबाजी की गहराई के बारे में सोचा और 170-175 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था।’’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ इसके पीछे का रहस्य (उनके अजीब शॉट्स के पीछे) मेरा इरादा है और आपको अपने खेल का आनंद लेने की जरूरत है। यह उस कड़ी मेहनत के बारे में भी है जो आप अभ्यास सत्र में करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां आकर बहुत अच्छा लगा, पूरा मैच हुआ और श्रृंखला में 1-0 से आगे होना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि जो हो रहा था उसके बारे में मैंने बहुत अधिक नहीं सोचा। बस मेरी योजना थी और इसने अच्छी तरह से काम किया।’’ दोनों टीम के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मंगलवार को खेला जाएगा।
Hardik said i want more batsmen to contribute with the ball
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero