Cricket

IND vs SL: कभी डेथ ओवर्स के माने जाते थे स्पेशलिस्ट, अब बनते जा रहे हैं टीम इंडिया के लिए विलेन

IND vs SL: कभी डेथ ओवर्स के माने जाते थे स्पेशलिस्ट, अब बनते जा रहे हैं टीम इंडिया के लिए विलेन

IND vs SL: कभी डेथ ओवर्स के माने जाते थे स्पेशलिस्ट, अब बनते जा रहे हैं टीम इंडिया के लिए विलेन

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया, जहां भारत ने रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की। हालांकि, एक वक्त ऐसा लग रहा था जब भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत सकता था। लेकिन 19 वें ओवर में मैच में रोमांचक मोड़ ले लिया। दरअसल, भारत ने 5 विकेट पर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाएं। श्रीलंका को जीत के लिए 163 रन बनाने थे। हालांकि, श्रीलंका की टीम 160 रन पर ही ढेर हो गई। जीत के बेहद करीब पहुंच कर भी श्रीलंका के टीम हार गई। लेकिन यह बात भी सच है कि एक समय इस मुकाबले में भारत की मजबूत पकड़ हो चुकी थी। लेकिन 19 ओवर करने आए हर्षल पटेल ने श्रीलंका को वापसी करने का मौका दे दिया। 
 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ खेंलेगे Jasprit Bumrah, वनडे सीरीज के लिए NCA से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट


दरअसल, आखिरी के 2 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हर्षल पटेल को कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी दी। 19 ओवर में श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हर्षल पटेल के इस ओवर में 16 रन बना डाले। कहीं ना कहीं, यह मैच भारत के हाथ से निकल चुका था। हालांकि, आखरी ओवर में अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में भारत को जीत दिलवाई। हर्षल पटेल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 41 रन खर्च किए। हर्षल पटेल को देखें तो पिछले कुछ मुकाबलों से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर्षल पटेल को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था। 25 टी-20 मुकाबलों में हर्षल पटेल ने 9.18 की इकोनामी से सिर्फ 29 विकेट लिए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs SL T20 Series: इन तीन खिलाड़ियों पर होगा बेहतर प्रदर्शन का दबाव, फ्लॉप हुए तो टीम से हो सकती है छुट्टी


फिलहाल भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे मुकाबले में हर्षल पटेल को टीम इंडिया में रखा जाता है या नहीं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हर्षल पटेल को खेलने का मौका मिला। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहीं ना कहीं बड़े मुकाबलों में हर्षल पटेल को बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले। इसका कारण यह भी था कि हर्षल पटेल लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। आपको बता दें कि दीपक हुड्डा (23 गेंद में नाबाद 41 रन) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद पदार्पण कर रहे शिवम मावी के चार विकेट से युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की।

Harshal patel bowling against srilanka in firts t20 match

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero