हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सांसद तरुण विजय को किया सम्मानित
बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान पर अभूतपूर्व शोध हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्री तरुण विजय को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा के हाँसी ज़िले में वार्षिक बंदा सिंह बहादुर समागम में देश भर से आए एक लाख सिख व सहजधारी एकत्र हुए थे। बाबा बंदा सिंह बहादुर ने मुग़लों के क़ब्ज़े से पंजाब आज़ाद किया था और गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबज़ादों को ज़िंदा दीवार में चिनवाकर शहीद करने वाले सूबेदार को क़त्ल कर प्रतिशोध लिया था।
बाद में मुग़ल बादशाह फ़र्रुख़्सियर ने एक लाख की फ़ौज भेजकर धोखे से बंदा बहादुर और 740 सिख सेनानियों को पकड़ कर दिल्ली में अत्यंत क्रूरता से शहीद किया। बंदा सिंह के चार वर्षीय बेटे अजय सिंह को उनकी गोद में रखकर मारा और बच्चे का कलेजा पिता के मुँह में ठूँसा। फिर भी बंदा सिंह ने इस्लाम क़बूल नहीं किया। दिल्ली में बंदा सिंह और उनके 740 महान योद्धाओं के बलिदान पर श्री तरुण विजय की शोध पुस्तक संस्कृति मंत्रालय ने प्रकाशित की है।
Haryana chief minister manohar lal honored former mp tarun vijay