Sports

यूएई के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले खिलाड़ियों के खेलने पर हरियाणा ने विरोध दर्ज कराया

यूएई के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले खिलाड़ियों के खेलने पर हरियाणा ने विरोध दर्ज कराया

यूएई के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले खिलाड़ियों के खेलने पर हरियाणा ने विरोध दर्ज कराया

उप विजेता हरियाणा ने भुवनेश्वर में योनेक्स सनराइज 45वीं जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मिश्रित टीम फाइनल्स में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीडब्ल्यूएफ आईडी रखने वाले दो खिलाड़ियों को उतारने के लिये विजेता टीम तमिलनाडु के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। दो खिलाड़ी - धीरेन अयप्पन और देव अयप्पन - हैं जिन्होंने फाइनल में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने बधवार अंशुल और सिंह मनराज की जोड़ी को लड़कों के युगल में 22-20, 21-15 से पराजित किया था जिसकी मदद से तमिलनाडु ने मंगलवार को हरियाणा को 3-2 से हराकर ट्राफी जीती थी।

इस विरोध में हरियाणा की जूनियर टीम ने मुख्य रैफरी उदय साने को पत्र लिखा और मामले से अवगत कराया और साथ ही तमिलनाडु टीम को डिस्क्वलीफाई करने की मांग की। हरियाणा जूनियर टीम के मैनेजर देवेंदर खरब ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘बीएआई (भारतीय बैडमिंटन संघ) के अनुसार कोई भी विदेशी खिलाड़ी राष्ट्रीय चैम्पिनशिप की टीम चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकता। परिस्थितियों को देखते हुए तमिलनाडु की टीम को डिस्क्वालीफाई कर देना चाहिए और हरियाणा जूनियर टीम को विजेता घोषित किया जाना चाहिए। ’’ हालांकि धीरेन और देव के पास बीएआई के पहचान पत्र भी हैं। 2021 में एक अन्य खिलाड़ी निखार गर्ग का आल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का अनुरोध बीएआई द्वारा खारिज कर दिया गया था क्योंकि उनके पास बैडमिंटन इंग्लैंड की आईडी थी।

Haryana lodges protest against uae players holding bwf id

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero