सत्येंद्र जैन के खाने को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई, अधिकारियों से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद है। हालांकि इस दरमियान उनके दो वीडियो काफी वायरल हुए हैं। एक वीडियो में वह मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। जबकि आज एक और वीडियो आया है। इसमें वह काफी वीआईपी खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर अब मामला पूरी तरीके से कोर्ट में पहुंच गया है। कोर्ट ने आज इसको लेकर सुनवाई की। दिल्ली कि कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खानपान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने अधिकारियों को बृहस्पतिवार दोपहर 2:00 बजे तक का समय भी दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर भी विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने इसके लिए समय मांगा जिसके बाद उन्हें सोमवार तक का समय दिया गया है।
सुनवाई के दौरान जैन के वकील ने कहा कि आप मीडिया में चीजें लिख नहीं कर सकते हैं। जैन धर्म का पालन करते हुए वह फल खा रहे हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक फल खाने की इजाजत है। इसके साथ ही दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अदालत से यह निर्देश देने की मांग की है कि मीडिया को उनसे संबंधित सीसीटीवी की किसी भी क्लिप को प्रसारित करने से रोका जाए। कोर्ट का कहना है कि मामले की सुनवाई कल होगी। आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन के कुछ नए वीडियो बुधवार को सामने आए, जिनमें उन्हें अपनी कोठरी में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है।
जैन ने कुछ दिन पहले ही शहर की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए। वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली सरकार के मंत्री जैन की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मंगलवार को जवाब तलब किया था। याचिका सोमवार को दायर की गई थी। इसमें जेल प्राधिकारियों को मंत्री की तत्काल चिकित्सकीय जांच कराने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि मंत्री जैन धर्म के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन जेल में उन्हें पिछले 12 दिन से उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है।
Hearing in court regarding satyendar jain food detailed report sought from officials