International

Afghanistan Blast: काबुल में चीन के गेस्ट हाउस के पास जोरदार धमाका, हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग भी की

Afghanistan Blast: काबुल में चीन के गेस्ट हाउस के पास जोरदार धमाका, हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग भी की

Afghanistan Blast: काबुल में चीन के गेस्ट हाउस के पास जोरदार धमाका, हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग भी की

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार दोपहर एक धमाका हुआ। शहर-ए-नौ क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने 'छिटपुट गोलीबारी' सुनी। स्थानीय मीडिया कर्मियों ने कहा कि हमला वहां किया गया जहां 'चीनी' रह रहे थे। वहीं समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में चीनी व्यापारियों द्वारा अक्सर इमारत का दौरा किया जाता था। इस बीच, टोलो न्यूज के एक पूर्व संवाददाता की तरफ से तालिबान शासित देश में हमले से जुड़े कई वीडियो साझा किए गए। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान की पाकिस्तान को दुत्कार, भारत से दोस्ती का बढ़ाया हाथ, अफगानिस्तान में 20 परियोजनाएं दोबारा से होंगी शुरू?

मध्य काबुल में शेयरनो इलाके के निवासियों ने कहा कि पहले यहां एक जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद क्षेत्र में गोलीबारी जारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला एक होटल में किया गया जहां आमतौर पर चीनी और अन्य विदेशी रहते हैं। बंदूकधारियों ने काबुल में एक चीनी होटल में प्रवेश किया है और युद्ध जारी है।"सूत्रों ने कहा कि सशस्त्र हमलावरों ने काबुल के पॉश और अपेक्षाकृत व्यस्त इलाके में होटल स्टार-ए-नौ पर धावा बोल दिया। 

Heavy explosion near chinese guest house in kabul

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero