National

भाजपा पर बरसे हेमंत सोरेन, कहा- अभी हमारे 52 MLAs हैं पर अगली बार हम 75 आएंगे

भाजपा पर बरसे हेमंत सोरेन, कहा- अभी हमारे 52 MLAs हैं पर अगली बार हम 75 आएंगे

भाजपा पर बरसे हेमंत सोरेन, कहा- अभी हमारे 52 MLAs हैं पर अगली बार हम 75 आएंगे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सबके बीच आज उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को हराने का काम कर रही है। अपने बयान में हेमंत सोरेन ने कहा कि वे (बीजेपी) सोचते हैं कि वे मुझे जेल में डालकर और आरोप लगाकर हमारे राजनीतिक करियर को समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि न तो हमारी छवि खराब होगी और न ही हमारी राजनीतिक शक्ति कम होगी। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में हम विधायकों के समर्थन के मामले में 52 पर हैं लेकिन अगली बार हमारे साथ 75 आएंगे।  
 

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा दूसरी बार समन, 17 नवंबर को होना होगा पेश


हेमंत सोरेन ने कहा कि अनेक प्रकार की सरकारें बनने के बाद सरकार (झारखंड की) गिराने, विधायकों को भ्रमित और खरीद फरोख्त करने, सरकार और एजेंसियों द्वारा डराने और धमकाने प्रयास निरंतर जारी है मगर वो (विपक्ष) लाख कोशिश कर लें, सरकार के कदम ना रूके हैं और ना रूकेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी चुनौतियों को झेलते हुए सरकार जनकल्याण और चौमुखी विकास पर निरंतर प्रयासरत है। हमारी सरकार और गठबंधन के लोगों ने पूरी मजबूती के साथ विपक्ष के चुनौतियों का सामना किया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 17 नवंबर को रांची में उसके समक्ष पेश होने के वास्ते एक नया समन जारी किया है। 
 

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने पर भड़के


झारखंड में अब 77 फीसदी रिजर्वेशन
झारखंड विधानसभा के शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय विशेष सत्र में स्थानीयता और आरक्षण से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधयेक पारित किए गए। विधानसभा ने 1932 के खतियान के आधार पर राज्य में स्थानीयता की नीति तय करने और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ा कर 27 प्रतिशत करने के फैसले के साथ विभिन्न वर्गों के लिए कुल आरक्षण 77 प्रतिशत करने का संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके बाद विधानसभा की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।

Hemant soren lashed out at bjp said we have 52 mlas now but next time we will come 75

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero