प्रशांत चोपड़ा (109) और अंकित कल्सी (82) के बीच दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी के दम पर हिमाचल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 384 रन बनाकर बंगाल को जीत दर्ज करने से रोक दिया। बंगाल की पहली पारी में 310 रन के जवाब में हिमाचल की पहली पारी 130 रन पर सिमट गयी थी। बंगाल ने इसके बाद दूसरी पारी पांच विकेट पर 291 रन पर घोषित की जिससे हिमाचल को जीत के लिए 472 रन का लक्ष्य मिला। हिमाचल ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 79 रन पर की। चोपड़ा और कल्सी की जोड़ी ने इसके बाद दिन के शुरुआती सत्र में बंगाल के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये।
पारी के 50वें ओवर में कल्सी के आउट होने के बाद भी चोपड़ा ने एक छोर संभाले रखा। टीम के लिए अमित कुमार (38 रन रिटायर्ड हार्ट) और आकाश वशिष्ठ (नाबाद 28) कप्तान ऋषि धवन (31) ने अच्छा योगदान दिया। देहरादून में खेले गये ग्रुप के दूसरे मैच में उत्तराखंड ने ओडिशा को पारी और 99 रन से हराया। अनुराग सारंगी की 93 रन बनाये इसके बाद भी ओडिशा की दूसरी पारी महज 165 रन पर सिमट गयी। ओडिया ने पहली पारी में 213 रन बनाये थे जबकि उत्तराखंड ने 477 रन बनाये थे। वडोदरा में खेले गये ग्रुप के अन्य मैच में बड़ौदा के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के बाद भी हरियाणा मैच ड्रॉ करने में सफल रहा। टीम ने दूसरी पारी में युवराज सिंह (94), अंकित कुमार (55), शिवम चौहान (60) और जयंत यादव (61) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर नौ विकेट पर 404 रन बनाये।
Himachal draws match against bengal with big innings of chopra and kalsi
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero