Hockey World Cup 2023 में अर्जेंटीना की टीम ने किया जीत के साथ आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से दी मात
विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना की टीम के बीच खेला गया था जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताने वाले प्रदर्शन के लिए मैको कैसेला मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पहले वर्ष 2018 के विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम सातवें और दक्षिण अफ्रीका की टीम अंतिम पायदान पर आई थी। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों में से गोल करने में कोई सफल नहीं हुआ था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कोशिश की थी मगर उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
पहले मुकाबले में मिला येलो कार्ड
मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में 24वें मिनट पर विश्व कप का पहला येलो कार्ड अर्जेंटीना की टीम के निकोलस कीनन को दिया गया था। येलो कार्ड मिलने के बाद निकोलस को पांच मिनट के लिए मैच से बाहर बैठना पड़ा था। पांच मिनट के लिए अर्जेंटीना की टीम को एक कम खिलाड़ी के साथ मुकाबला खेलना पड़ा था। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के खिलाड़ी जुआन कैटान को ग्रीन कार्ड मिला था जिसके बाद उन्हें दो मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में भी किसी टीम ने गोल करने में सफलता हासिल नहीं की।
तीसरे क्वार्टर में मिली अर्जेंटीना को लीड
टोस्कानी और कैसला की टीम वर्क से अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त बनाने में मदद मिली। तीसरे क्वार्टर के बाद अर्जेंटीना की टीम को 1-0 से मैच में लीड मिली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम गोल करने के लिए जद्दोजहज करती नजर आई।
पेनल्टी कॉर्नर को नहीं भुना सकी दक्षिण अफ्रीका
विश्व कप के पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एक सफल रेफरल के बाद पेनल्टी कार्नर भी मिला। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मौके का लाभ नहीं उठा सकी और पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद भी गोल करने में असफल रही। वहीं अर्जेंटीना की टीम दक्षिण अफ्रीका की डिफेंस की कमी का लाभ उठाते हुए दमदार जवाबी हमले करती है।
Hockey world cup 2023 argentina team beats south africa