Hockey World Cup 2023 में आज होने वाले हैं चार मुकाबले, यहां देखें पूरी जानकारी
भारत के ओडिशा में हो रहे हॉकी विश्व कप 2023 के दूसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले जाने है। विश्व कप शेड्यूल के मुताबिक 14 जनवरी को कुल आठ टीमों को चार मुकाबलों में आपस में भिड़ना है। ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीमों को सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा।
भारत में होने वाले विश्व कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है। विश्व कप का पहला मुकाबला अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था। पहले मुकाबले में अर्जेंटीना ने एक गोल कर जीत दर्ज की है। विश्व कप के 15वें संस्करण के दूसरे दिन ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में दो-दो मुकाबले खेले जाने है। 17 दिनों तक चलने वाली इस खिताबी जंग के लिए 16 टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज में खेलने से हुई है। हर टीम को ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलने है।
इस कड़ी में 14 जनवरी को चार मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला दोपहर एक बजे राउरकेला में न्यूज़ीलैंड और चिली के बीच होगा। दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और मलेशिया के बीच दोपहर तीन बजे से राउरकेला में खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला शाम पांच बजे भुवनेश्वर में बेल्जियम और कोरिया के बीच होगा। 14 जनवरी का अंतिम मुकाबला भुवनेश्वर में जर्मनी और जापान की टीमों के बीच शाम सात बजे होना है।
इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
न्यूजीलैंड बनाम चिली - 1.00 बजे
नीदरलैंड बनाम मलेशिया - 3.00 बजे
बेल्जियम बनाम कोरिया - 5.00 बजे
जर्मनी बनाम जापान - 7.00 बजे
Hockey world cup 2023 know schedule for 14th january